कोच्चि: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को आगामी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि की और कहा कि राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि ‘गांधी परिवार का कोई भी सदस्य’ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगा। सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद कहा कि मैं अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरूंगा, मेरे लिए आलाकमान का आदेश सर्वोपरि है।’
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने केरल पहुंचे गहलोत ने मीडिया से कहा, ‘मैंने पहले कहा था कि मैं उनसे (राहुल गांधी से) इस पद को स्वीकार करने का अनुरोध करूंगा, जब सभी कांग्रेस समितियां इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि गांधी परिवार से कोई भी अगला प्रमुख नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ कारणों से यह फैसला किया है।’
"कोई गांधी नहीं लड़ेगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव" : @ashokgehlot51 pic.twitter.com/4hTyExB6Sr
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) September 23, 2022
ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष पद को राहुल गांधी-अशोक गहलोत मुलाकात में इसका पटाक्षेप हो गया है। आज अशोक गहलोत ने कोच्चि में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। राहुल से बातचीत के बाद गहलोत ने यह फैसला लिया है।
अभी पढ़ें – गुलाम नबी आजाद आज कर सकते हैं अपनी पार्टी के नाम की घोषणा
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति इस बार कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनेगा। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गहलोत ने कहा कि मैंने राहुल गांधी से कई बार बात करने की कोशिश की कि उन्हें अध्यक्ष बनना चाहिए। लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया और कहा है कि इस बार कोई गांधी परिवार का व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेगा।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें