रायपुर: न्यूज 24 के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम मंथन 2023 का मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शानदार आगाज हुआ। एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश के जाने-माने नेता शिरकत कर रहे हैं। मंथन के मंच पर तीन बार के मुख्यमंत्री रहे भाजपा नेता रमन सिंह ने शिरकत की। उन्होंने मंच पर आते ही कहा- भूपेश बघेल सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इनके जनघोषणा पत्र बनाने वाले लोग ही कहते हैं कि चुनाव लड़ने का मूड नहीं है। जनता पिछले चार सालों में ठगा हुआ महसूस कर रही है। उपचुनावों में इन्होंने धनबल का जमकर प्रयोग किया। हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ आठ दिन पहले नया जिला बनाया गया हो।
रमन सिंह ने आगे कहा- हमने 15 साल में जो विकास के काम किए, इन्होंने सब खराब कर दिया। पीडब्ल्यूडी विभाग ने चौथे साल भी बजट में सड़क को सिर्फ रिपेयर का बजट दिया। केवल सीएम के यहां सड़कें बन रही हैं। राहुल गांधी इसलिए ही यहां यात्रा पर नहीं आए।
बीजेपी को आस… खत्म होगा वनवास ?
'मंथन' छत्तीसगढ़ में मानक गुप्ता के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह LIVE #News24Manthan https://t.co/x4Tbj0fzs0— News24 (@news24tvchannel) January 10, 2023
---विज्ञापन---
पिछली हार के विश्लेषण पर रमन सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ की जनता झूठे वादे के भ्रम में आ गई। कांग्रेस विधायकों के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश है। सीडी और ईडी की सरकार की पहचान बन रही है।
सीएम फेस पर एक घंंटे में कर देंगे फैसला
बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जवाब में रमन सिंह ने कहा- इस पर कोई संघर्ष की स्थिति नहीं है। हम इसका फैसला चुनाव जीतते ही सिर्फ एक घंटे में ही कर लेंगे। हमारे यहां सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया जाता। रमन सिंह ने कहा- मुझे नहीं पता कि मैं सीएम बनूंगा या नहीं, लेकिन बीजेपी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।पीएम मोदी के नाम पर हम वोट मांगते आए हैं और मांगेंगे, इसमें कोई दोराय नहीं है। यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर रमन सिंह ने कहा- यदि हमारी सरकार बनेगी तो हम इसकी पहल करेंगे। जनसंख्या नियंत्रण बिल के बारे में उन्होंने कहा- इस पर आम सहमति की जरूरत है। हम छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने का काम करेंगे। प्रदेश में नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार व्याप्त है।
राष्ट्रवाद कभी चुनावी मुद्दा नहीं होता
राष्ट्रवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा- ये मुद्दा कभी चुनावी मुद्दा नहीं होता। आरक्षण के विषय पर रमन सिंह ने कहा- जब छत्तीसगढ़ अलग हुआ तब हमने कानून बनाया और 20 प्रतिशत से इसे बढ़ाया, लेकिन कांग्रेस के लोगों ने इसे लेकर हाईकोर्ट चले गए। ओपीएस पर फिलहाल हमने कोई निर्णय नहीं लिया है।
राहुल गांधी की यात्रा पर बोले- इतनी लंबी यात्रा करना आसान काम नहीं
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर रमन सिंह ने कहा- मैंने तो कहा था कि उनके रूप में हमें मैराथन रनर मिल गया। हालांकि इतनी लंबी यात्रा करना आसान बात नहीं है। यात्रा करना अच्छी बात है। यदि वे कांग्रेस जोड़ो यात्रा चलाते तो ज्यादा बेहतर होता। भूपेश बघेल के कामकाज को लेकर उन्होंने कहा- वे जहां भी जाते हैं कांग्रेस का बंटाधार कर देते हैं।
क्या नए लोगों को मौका मिलना चाहिए? सुकेश रंजन के इस सवाल के जवाब में रमन सिंह ने कहा- केंद्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेता है वही सही होता है। जो भी निर्णय होगा डॉ. रमन सिंह इसका क्रियान्वयन कराएगा। पार्टी ने मुझे इतने साल तक जिम्मेदारी दी, उसका मैं ऋणी रहूंगा। ओपीएस के मुद्दे पर उन्होंने कहा- फिलहाल यहां के कर्मचारी संगठन इस मामले पर असमंजस की स्थिति में हैं। इसके फायदे सभी के लिए नहीं हैं।