---विज्ञापन---

मुंबई में कल रेलवे का 4 घंटे मेगा ब्लॉक, टाटा मैराथन और अहमदाबाद के लिए चलेंगी ये विशेष ट्रेनें, देखें लिस्ट

TATA Mumbai Marathon 2025: टाटा मुंबई मैराथन को लेकर पश्चिमी रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। मैराथन को लेकर भयंदर-बोरीवली लाइन पर चार घंटे का मेगा ब्लॉक लागू किया जाएगा।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 18, 2025 12:21
Share :
tata mumbai marathon

TATA Mumbai Marathon: टाटा मुंबई मैराथन को लेकर पश्चिमी रेलवे ने भयंदर और बोरीवली के बीच चार घंटे मेगा ब्लॉक लागू करने का ऐलान किया है। मेगा ब्लॉक रविवार सुबह साढ़े 9 बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक यूपी फास्ट लाइन पर लागू किया जाएगा। पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस अवधि के दौरान यूपी फास्ट लाइन की सभी ट्रेनें विरार/वसई रोड-बोरीवली स्टेशन के बीच यूपी स्लो लाइन पर चलेंगी। टाटा मुंबई मैराथन के लिए पश्चिमी रेलवे (WR) ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जो रविवार (19 जनवरी) को चलेंगी।

यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर AAP और BJP में कड़ी टक्कर, जिस पार्टी का बना विधायक; उसकी आई सरकार

---विज्ञापन---

इस जंबो ब्लॉक के कारण कुछ लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। अतिरिक्त ट्रेनों के चलने से मुंबई मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को फायदा होगा। सुबह के समय 3 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (EMU) सेवाओं का लाभ प्रतिभागियों को मिलेगा। रेलवे का प्रयास है कि मैराथन के दौरान प्रतिभागियों को निर्बाध यात्रा का लाभ मिले। वहीं, विभिन्न स्टेशनों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर रहे, इसलिए कुछ विशेष लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर बिहार के वोटर्स का दबदबा, क्या BJP लगा पाएगी AAP के गढ़ में सेंध?

---विज्ञापन---

पहली विशेष ट्रेन अलसुबह सवा 2 बजे विरार स्टेशन से माहिम के बीच चलेगी, जो नाला सोपारा, वसई रोड, बीवाईआर, मीरा रोड, डीआईसी, बोरीवली, कांदिवली स्टेशन को कवर करेगी। दूसरी ट्रेन अलसुबह 3:05 बजे बोरीवली स्टेशन से चर्चगेट जाएगी, जो कांदिवली, एमडीडी, गोरेगांव से होते हुए राम मंदिर और अंधेरी स्टेशन को कवर करेगी। तीसरी ट्रेन अलसुबह 3 बजे चर्चगेट स्टेशन से बांद्रा के बीच चलेगी, जो मरीन लाइंस से ग्रांट रोड, एमएक्स, लोअर परेल होते हुए पीबीएचडी स्टेशन को कवर करेगी।

अहमदाबाद कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए विशेष ट्रेन

इसके अलावा पश्चिमी रेलवे ने शनिवार (25 जनवरी) को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के कारण डिमांड को देखते हुए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। बांद्रा टर्मिनस और अहमदाबाद के बीच विशेष ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 09091 बांद्रा टर्मिनस से सुबह सवा 6 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 1:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 09092 अहमदाबाद से दोपहर 1:40 बजे रवाना होगी और रात को 8:40 बजे बांद्रा स्टेशन पहुंचेगी।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 18, 2025 12:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें