मुंबई में एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया था कि दिशा सालियान की मौत के दौरान उद्धव ठाकरे ने उनके पास दो बार फोन किया था। शिवसेना (UBT) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने नारायण राणे के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा के लोग अपने विरोधियों को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, वे ठोंगी लोग हैं। सुशांत राजपूत और दिशा सालियान की मौत मामले में जांच हुई और रिपोर्ट आई कि यह आत्महत्या थी।
यह भी पढ़ें : ‘शिंदे, सुबह के 4 बजे हैं इतना क्या अर्जेंट है?’ एकनाथ ने शाह से फणडवीस की क्या की शिकायत? सामना में हुआ खुलासा
#WATCH | On CBI filing closure report in actor Sushant Singh Rajput death case, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “People of BJP do not let go of any opportunity to defame their rivals. They are frauds. There was an investigation and report had come that it was suicide.… pic.twitter.com/XpqP5s2Bpe
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 23, 2025
किसी के परिवार को राजनीति का शिकार मत बनाओ : संजय राउत
उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद भी बीजेपी वाले वे किसी को भी पकड़ लेते हैं और याचिका दायर करवा देते हैं। अगर बीजेपी की पोल खोलेंगे तो पूरी तरह से नंगे हो जाएंगे, लेकिन राजनीति में यह नहीं चलता है। कुछ चीजों को संभालकर रखना चाहिए। खासकर किसी के परिवार को राजनीति का शिकार मत बनाओ।
उद्धव ने नहीं किया था नारायण राणे को फोन : संजय राउत
संजय राउत ने नारायण राणे के बयान पर कहा कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कोई कॉल नहीं किया था। झूठ बोलने की भी एक मर्यादा होती है। नार्वेकर से पूछा तो उन्होंने कहा कि वे नारायण राणे को ऐसा कोई भी कॉल लगाकर उद्धव ठाकरे को नहीं दिए थे।
यह भी पढ़ें : मुंबई की भाषा क्या? RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान पर भड़के संजय राउत