---विज्ञापन---

मुंबई

‘BJP की पोल खोलेंगे तो…’, सुशांत मामले में बोले संजय राउत- उद्धव ने नारायण राणे को नहीं किया था कॉल

शिवसेना (UBT) के नेता और सांसद संजय राउत ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले सिर्फ अपने विरोधियों को बदनाम करते हैं। उन्होंने नारायण राणे के फोन वाले दावे को खारिज कर दिया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 23, 2025 17:07
Sanjay Raut
Sanjay Raut

मुंबई में एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया था कि दिशा सालियान की मौत के दौरान उद्धव ठाकरे ने उनके पास दो बार फोन किया था। शिवसेना (UBT) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने नारायण राणे के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा के लोग अपने विरोधियों को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, वे ठोंगी लोग हैं। सुशांत राजपूत और दिशा सालियान की मौत मामले में जांच हुई और रिपोर्ट आई कि यह आत्महत्या थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘शिंदे, सुबह के 4 बजे हैं इतना क्या अर्जेंट है?’ एकनाथ ने शाह से फणडवीस की क्या की शिकायत? सामना में हुआ खुलासा

किसी के परिवार को राजनीति का शिकार मत बनाओ : संजय राउत

उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद भी बीजेपी वाले वे किसी को भी पकड़ लेते हैं और याचिका दायर करवा देते हैं। अगर बीजेपी की पोल खोलेंगे तो पूरी तरह से नंगे हो जाएंगे, लेकिन राजनीति में यह नहीं चलता है। कुछ चीजों को संभालकर रखना चाहिए। खासकर किसी के परिवार को राजनीति का शिकार मत बनाओ।

उद्धव ने नहीं किया था नारायण राणे को फोन : संजय राउत

संजय राउत ने नारायण राणे के बयान पर कहा कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कोई कॉल नहीं किया था। झूठ बोलने की भी एक मर्यादा होती है। नार्वेकर से पूछा तो उन्होंने कहा कि वे नारायण राणे को ऐसा कोई भी कॉल लगाकर उद्धव ठाकरे को नहीं दिए थे।

यह भी पढ़ें : मुंबई की भाषा क्या? RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान पर भड़के संजय राउत

First published on: Mar 23, 2025 05:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें