---विज्ञापन---

मुंबई

गणतंत्र दिवस समारोह में SI की हार्ट अटैक से मौत, महाराष्ट्र में ध्वजारोहण के दौरान हुई घटना, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के उमरगा शहर में आज 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एक दुखद घटना सामने आई। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग में कार्यरत पीएसआई मोहन भीमा जाधव का अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Edited By : Raghav Tiwari
Updated: Jan 26, 2026 14:02

सोमवार को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया गया। सरकारी से लेकर निजी ऑफिसों तक में ध्वजारोहण हुआ। परंतु महाराष्ट्र में एक ध्वजारोहण में दौरान दुखद घटना हो गई। महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के उमरगा शहर में आज 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एक दुखद घटना सामने आई। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग में कार्यरत पीएसआई मोहन भीमा जाधव का अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के जगदंबा भवानी मंदिर में बड़ी चोरी, सोने-चांदी के गहनों वाला डोनेशन बॉक्स तोड़ा

---विज्ञापन---

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की ओर से ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी ध्वज को सलामी देने के लिए एक पंक्ति में खड़े थे। इसी दौरान पीएसआई मोहन जाधव को अचानक चक्कर आया और वे जमीन पर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल उमरगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि पीएसआई मोहन जाधव को लगभग छह महीने पहले ही पदोन्नति मिली थी। उनके आकस्मिक निधन से विभाग में शोक की लहर फैल गई है। गणतंत्र दिवस का समारोह भी इस दुखद घटना के कारण शोकपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें: ‘शादी से इनकार, रिश्ते में धोखा’, एयर होस्टेस ने लगाई फांसी; बॉयफ्रेंड पर पैसे लेने का भी आरोप

First published on: Jan 26, 2026 02:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.