---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में कब होगा मंत्रालय का बंटवारा, पोर्टफोलियो पर शिवसेना ने क्या कहा?

Shiv Sena on Maharashtra Portfolio Distribution: महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के नाम बेशक सामने आ गए हैं, लेकिन राज्य में अभी तक पोर्टफोलियो का बंटवारा नहीं हो सका है। इसी बीच शिव सेना नेता ने बड़ा बयान दिया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 21, 2024 16:12
Share :
Maharashtra News

Shiv Sena on Maharashtra Portfolio Distribution: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को एक महीना पूरा होने वाला है। मगर अभी तक राज्य में मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हो सका है। वहीं महाराष्ट्र में किसे कौन सा पोर्टफोलियो मिलेगा? हर कोई इसका जवाब जानने को बेताब है। ऐसे में शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता भारत गोगावाले ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। भारत का कहना है कि आज यानी शनिवार को पोर्टफोलियो का ऐलान हो सकता है।

महायुति की बैठक

दरअसल महाराष्ट्र की महायुति सरकार के तीनों बड़े गुटों बीजेपी, शिव सेना और एनसीपी ने बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी शामिल थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अब महाराष्ट्र के मंत्रालयों पर बना सस्पेंस खत्म हो जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दिल्ली के ‘आश्रम’ का ‘बलात्कारी गुरु’, रेप पीड़िता साध्वी बोली-गंदी नजर भांप नहीं पाई वो

शिवसेना नेता ने दिया बयान

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री भारत ने बताया कि आज मंत्रालयों के पोर्टफोलियो का बंटवारा हो सकता है। शुक्रवार को तीनों दलों की बैठक हुई थी। हमने मुख्यमंत्री के साथ नाश्ता भी किया। पोर्टफोलियो को लेकर महायुति में कोई मतभेद नहीं है। जो भी फैसला होगा वो सभी को मान्य होगा।

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024

बता दें कि 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी मौके पर मौजूद थे। 20 नवंबर को मतदान के बाद 23 नवंबर को नतीजे सामने आए थे। महाराष्ट्र की 288 सीटों में से महाविकास अघाड़ी ने 230 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसमें बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं।

यह भी पढ़ें- PM Modi के कुवैत दौरे के क्या मायने? प्रधानमंत्री के लिए क्यों खास है ये विदेशी दौरा

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 21, 2024 04:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें