---विज्ञापन---

मुंबई में 18 दिन में दूसरा बड़ा अग्निकांड: ATM में लगी आग ने राख किए दो घर, एक मेडिकल स्टोर

Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मरोल पाइपलाइन के पास बस स्टॉप के सामने मुकुंद अस्पताल की इमारत में एक एटीएम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में एक मेडिकल स्टोर और दो घर भी आ […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 2, 2023 19:38
Share :
Mumbai News, Mumbai Fire, Mumbai ATM Fire, Crime News, Mumbai Crime News

Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मरोल पाइपलाइन के पास बस स्टॉप के सामने मुकुंद अस्पताल की इमारत में एक एटीएम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में एक मेडिकल स्टोर और दो घर भी आ गए। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।

दमकल की चार गाड़ियों ने बुझाई आग

जानकारी के मुताबिक ये हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ। एटीएम में लगी आग ने पास के मेडिकल स्टोर और दो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की चार गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, लेकिन दो घर, एक एटीएम मशीन और एक मेडिकल स्टोर पूरी तरह से नष्ट हो गए। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Watch Video: खिड़की में फंसा 10 फीट लंबा अजगर, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

14 सितंबर को हीरा पन्ना मॉल में लगी थी आग

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी तरह की एक घटना 14 सितंबर को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में हीरा पन्ना मॉल में हुई थी। भीषण आग लगने के बाद इमारत को तुरंत खाली कराया गया था। इसके बाद पुलिस, एम्बुलेंस और अग्निशमन अधिकारियों समेत सभी इमरजेंसी सेवाओं को राहत कार्य में लगाया गया था।

---विज्ञापन---

पूरे इलाके में हो गया धुआं ही धुआं

यहां भी किसी के हताहत होने की कोई सूचना सामने नहीं आई थी। जिस स्थान पर आग लगी वह ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है। भीषण आग के बाद पूरे इलाके में धुआं ही धुआं छा गया था। सभी लोगों को मॉल परिसर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मुंबई की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 02, 2023 07:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें