उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत हत्याकांड से पूरा देश स्तब्ध है। सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की। उसने चाकू से उसके सीने पर वार किए और फिर शरीर के टुकड़े करके ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया। पिछले 10 दिन में ऐसे कई केस आ चुके हैं, जिनमें महिलाओं ने अपने प्रेमियों या पतियों को मारकर ठिकाने लगाया। ऐसा ही एक और केस सामने आया है, जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
एक महिला ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए उसके साथ मिलकर अपने ही पति को मौत की नींद सुला दिया। अपने ही हाथों से अपना सुहाग उजाड़ दिया। वह 3 बच्चों की मां है, लेकिन वह इश्क में ऐसे अंधी हुई कि उसने हत्याकांड का अंजाम तक नहीं सोचा। पुलिस मामले की जांच करते हुए 3 आरोपियों महिला और उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन महिला के फरार प्रेमी की पुलिस को तलाश है। महिला ने अपना गुनाह कबूल लिया है और पुलिस का भी पूरे हत्याकांड की कहानी सुनाई।
यह भी पढ़ें:मुस्कान और साहिल के एक राज का खुलासा, ड्राइवर ने सुनाई 14 दिन के हिमाचल ट्रिप की कहानी?
रात को नींद में घोंट दिया पति का गला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात मुंबई के गोरेगांव में अंजाम दी गई थी। बंजारी पाड़ा में रहने वाली 28 साल की रंजू चौहान ने अपने प्रेमी शाहरुख खान और उसके 2 दोस्तों मुईनुद्दीन, शिवदास प्रसाद के साथ मिलकर अपने पति चंद्रशेखर (38) की हत्या कर दी। चारों ने मिलकर घर में ही सो रहे 36 वर्षीय चंद्रशेखर चौहान की गला दबाकर हत्या कर दी, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझा दी।
पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी रंजू और उसके साथी मुईनुद्दीन और शिवदास को गिरफ्तार कर लिया, जबकि महिला का प्रेमी शाहरुख खान फरार है। इन तीनों की लोकेशन वारदात के समय चंद्रशेखर के घर मे ही पाई गई थी, इसलिए मुंबई पुलिस को शक हुआ और सख्ती बरतने पर रंजू ने अपना गुनाह कबूल लिया। उसकी निशानदेही पर 2 अन्य आरोपी भी पुलिस ने दबोच लिए, लेकिन शाहरुख चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। रंजू ने सोची समझी साजिश के तहत वारदात अंजाम दी।
यह भी पढ़ें:क्यों टूटी थीं सौरभ की सांसें? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 7 चौंकाने वाले खुलासे
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती
पुलिस को दिए बयान में रंजू ने बताया कि उसकी शाहरुख से मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। वे पहले दोस्त बने और करीबी रिश्ता बन गया। दोनों अक्सर घंटों फोन पर बात करते थे। शाहरुख अक्सर पति चंद्रशेखर की अनुपस्थिति में उसके घर जाता था। बच्चों के साथ उसका दोस्ताना व्यवहार था। यहां तक कि वह उन्हें बाहर घुमाने के लिए भी ले जाता था। चंद्रशेखर फिल्म सेट पर काम करता था। उन्होंने चंद्रशेखर का गला घोंटकर हत्या करने का प्लान बनाया था।
लाठियां और अन्य सामान भी तैयार था, ताकि अगर गला घोंटने से चंद्रशेखर नहीं मरा तो किसी दूसरे तरीके से उसे मार दिया जाएगा, लेकिन वह बेहोश हो गया था और उन लोगों ने उसे मरा समझ लिया। इसलिए वे फरार गए थे, लेकिन रंजू उसे बेहोशी की हालत में ट्रॉमा सेंटर में ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए रंजू ने कहानी बनाई, लेकिन पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो उसका राज खुल गया। पुलिस को जांच में सुराग मिला कि रात 1:30 बजे कई फोन कॉल किए थे। जब पुलिस ने नंबरों को खंगाला तो पता चला कि वारदात वाली रात इन चारों के बीच कई बार बात हुई।