महाराष्ट्र की शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने एक बार फिर से केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला किया है। दरअसल, संजय राउत ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने अमेरिका और भारतीय बाजार पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में भारी मंदी छाई हुई है, लेकिन इसका असर न तो पीएम मोदी पर दिख रहा है और न ही अमित शाह पर। अमेरिका में एक तरफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं, वहां ट्रंप और एलन मस्क की जोड़ी मिलकर देश के शेयर बाजार, उद्योग और वित्तीय व्यवस्था सब कुछ चला रही है।
लोग उठाएंगे क्रांतिकारी कदम
भारत में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। यहां भी शेयर बाजार से लेकर पूरा आर्थिक क्षेत्र एक ही उद्योगपति के हाथ में है। यहां देश को पीएम मोदी और अमित शाह मिलकर चला रहे हैं। अमेरिका में लाखों लोग लोकतंत्र बचाने के लिए सड़कों पर आ गए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत में भी इसी तरह से लोग क्रांतिकारी कदम उठाएंगे, ताकि देश, लोकतंत्र और स्वतंत्रता को बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में भारत की पहली गियर्ड इलेक्ट्रिक बाइक शुरू, मिलेगा ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा
राहुल गांधी पर क्या संजय राउत
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हर किसी की बारी आएगी। अगर कोई मुसलमानों के लिए आवाज उठाता है और सच्चाई की नकल करता है, तो उसका स्वागत होना चाहिए। हम झूठ की नकल नहीं करते, लेकिन सच्चाई की नकल करना सही है। जो अमेन्डेड बिल (संशोधित विधेयक) लाया गया है, वह मुसलमानों की 2 लाख से अधिक प्रॉपर्टी को बोर्ड के नाम पर मोदी और शाह हथियाना चाहते हैं, अपने उद्योगपतियों को देना चाहते हैं। हम इसके खिलाफ अदालत जा चुके हैं। आज मुसलमानों की संपत्ति जा रही है, कल ईसाई समुदाय की जाएगी, फिर पारसी, जैन, बौद्ध, और मंदिरों की जमीनें हथियाई जाएंगी। बीजेपी के लोग समुद्र किनारे की जमीन भी ले सकते हैं।