Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने के धमकी मिली है। बताया गया है कि उनके पीए (निजी सहायक) को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के सहयोगी गोल्डी भाई उर्फ गोल्डी बराड़ की ओर से शनिवार को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इसमें कहा गया है कि लॉरेंस की जिंदगी का एक ही मकसद है।
सलमान के पीए को भेजा ईमेल
सलमान खान के निर्देशक मित्र प्रशांत गुंजालकर की ओर से धमकी भरे ई-मेल की शिकायत मिलने के बाद बांद्रा पुलिस ने गैंगस्टर बिश्नोई, उसके सहयोगी गोल्डी बराड़ और ई-मेल भेजने वाले रोहित गर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बिश्नोई की ओर से एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के तीन दिन बाद अभिनेता के पीए जोर्डी पटेल को धमकी भरा ई-मेल मिला है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा की है। बता दें कि पिछले साल जून में सलमान के पिता को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसे बांद्रा बैंडस्टैंड में एक बेंच पर रखा गया था।
और पढ़िए –Swara Bhasker Vidai: विदाई के दौरान इमोशनल हुईं स्वरा भास्कर, वीडियो में आंसू पोंछते आईं नजर
मुंबई साइबर टीम जांच में जुटी
बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि साइबर टीम धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) और सर्वर के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं सलमान खान के पीए ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि ई-मेल से मिली धमकी का जून 2022 में मिली धमकी से कोई लेना-देना नहीं है।
सलमान के दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने दर्ज कराया मुकदमा
बताया गया है कि वर्तमान मुकदमा सलमान खान के दोस्त गुंजालकर की ओर से मिली शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। उन्होंने सलमान के बांद्रा ऑफिस का दौरा किया और पीए जॉर्डन पटेल के इनबॉक्स में धमकी भरा मेल देखा। शिकायत में गुंजालकर ने कहा कि मैं नियमित रूप से सलमान के घर और ऑफिस जाता हूं। शनिवार को मैं उनके कार्यालय में था, जब मैंने पटेल के इनबॉक्स में धमकी भरा मेल देखा।
ई-मेल में इस तरह दी धमकी
ई-मेल में कहा गया है कि गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही लिया होगा, उसे शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो। अभी टाइम रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।
मुंबई पुलिस की ओर से कहा गया है कि लॉरेंस विश्नोई ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था। इसमें बिश्नोई ने सलमान खान को अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी है। उसने स्वीकार किया है कि उसकी जिंदगी का लक्ष्य सलमान खान को मारना था।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By