PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र और गोवा का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी नागपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही वे नागपुर मेट्रो के सेकंड फेज की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी गोवा भी जाएंगे जहां वे मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। गोवा और महाराष्ट्र के लिए पीएम मोदी का ये दौरा बहुत खास होने वाला है। जिसमें वे गोवा और महाराष्ट्र दोनों राज्यों को कुल मिलाकर 75000 करोड़ की परियोजानों की सौगात देने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन से खपरी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे, जहां वे ‘नागपुर मेट्रो के पहले चरण’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे ‘नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण’ की आधारशिला भी रखेंगे।
People of Nagpur and adjoining areas thank Prime Minister @narendramodi for the newly built AIIMS in the region. With state-of-the-art facilities, AIIMS will be a major boon for the locals. pic.twitter.com/DB7XiS8Jl8
— DD News (@DDNewslive) December 10, 2022
---विज्ञापन---
‘समृद्धि महामार्ग’ के पहले फेज का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:45 बजे, नागपुर और शिर्डी को जोड़ने वाले ‘समृद्धि महामार्ग’ के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे और नेशनल हाइवे का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:15 बजे AIMMS नागपुर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे
प्रधानमंत्री नागपुर में एक सार्वजनिक समारोह में लगभग 11:30 बजे, 1500 करोड़ से अधिक की लागत वाली रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वन हेल्थ (NIO), नागपुर और नाग नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना, नागपुर की आधारशिला भी रखेंगे।
Locals express happiness for the newly developed Samruddhi Mahamarg. They also thank the government for this initiative.
The Mahamarg will reduce travel time and provide benefits to commuters. Prime Minister @narendramodi will inaugurate Phase – I of Samruddhi Mahamarg tomorrow. pic.twitter.com/QyT3JCTmp8— DD News (@DDNewslive) December 10, 2022
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ‘सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPTE), चंद्रपुर’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और ‘सेंटर फॉर रिसर्च, मैनेजमेंट एंड कंट्रोल ऑफ हीमोग्लोबिनोपैथिस, चंद्रपुर’ का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर 3 बजे के बाद गोवा जाएंगे पीएम मोदी
नागपुर के बाद पीएम मोदी गोवा पहुंचेंगे। करीब दोपहर 3:15 बजे प्रधानमंत्री 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। लगभग 5:15 बजे प्रधानमंत्री मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
Major tourism boost for Goa!
The Newly developed Mopa Airport at Goa will further boost the connectivity of the region. Locals express happiness and thank PM @narendramodi.@MoCA_GoI @tourismgoi pic.twitter.com/kVPyMB62Xa
— DD News (@DDNewslive) December 10, 2022
इन तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों को राष्ट्र को करेंगे समर्पित
प्रधानमंत्री यहां तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे। तीन संस्थानों में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (NIUM), गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (NHI), दिल्ली, अनुसंधान शामिल है।
India has become a pioneer in Holistic Healthcare under the leadership of Prime Minister @narendramodi
PM will dedicate three National Ayush Institutes to the nation tomorrow. Youth express happiness and thank the govt for the new initiatives being launched.@moayush pic.twitter.com/Fy2MdjSDzD
— DD News (@DDNewslive) December 10, 2022
इन संस्थानों को लगभग 970 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है। इनके माध्यम से अस्पताल के बिस्तरों की संख्या में लगभग 500 की वृद्धि होगी और छात्रों के प्रवेश में भी लगभग 400 की वृद्धि होगी।