---विज्ञापन---

गोवा में हाईवे की चौड़ाई घटने पर नितिन गडकरी ने उठाए सवाल, बुलडोजर एक्शन की चेतावनी

Nitin Gadkari Goa Highways Encroachment: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोवा में हाईवे चौड़ाई घटने पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी अधिकारियों की मदद से अतिक्रमण हुआ है। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर मंगवाने की चेतावनी दी। गडकरी ने भविष्य में तय स्टैंडर्ड के अनुसार काम करने पर जोर दिया।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 22, 2025 14:45
Share :

Nitin Gadkari Goa Highways Encroachment: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को गोवा में राष्ट्रीय राजमार्गों की चौड़ाई घटने पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ सरकारी अधिकारियों की मदद से हुए अतिक्रमण के कारण ऐसा हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी अतिक्रमण हटाने में असफल रहते हैं, तो वह इसे हटाने के लिए बुलडोजर की व्यवस्था करेंगे। गडकरी गोवा के दक्षिणी वास्को शहर में चार नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। उन्होंने देश के पहले कर्व पर बने केबल स्टे ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया।

गडकरी ने क्या कहा?

गडकरी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से इस मामले को जल्द से जल्द देखने का अनुरोध किया है। आगे उन्होंने कहा कि जब भी मैं इन सड़कों का निरीक्षण करता हूं, मुझे संदेह होता है कि कुछ सरकारी अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, क्योंकि सड़कों की चौड़ाई सही नहीं है। बता दें कि इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद थे।

---विज्ञापन---

nitin gadkari

तय स्टैंडर्ड के हिसाब से काम

गडकरी ने कहा कि भविष्य में सड़कों का काम तय स्टैंडर्ड के अनुसार होना चाहिए। आगे उन्होंने निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए जाएं। अगर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो मैं बुलडोजर मंगवाकर इसे हटाऊंगा।

अपनी बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि भारतीय नौसेना के फ्लाइंग जोन में सड़क निर्माण कार्यों में कुछ कठिनाइयां आ रही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना ने उस क्षेत्र पर दावा किया है, लेकिन मुझे लगता है कि नौसेना की कंपाउंड वॉल खुद अतिक्रमण करके बनाई गई है। गडकरी ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजे जाएंगे और अतिक्रमण को हटाया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्य में कोई बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Mumbai-Pune Expressway पर 3 दिनों तक रहेगा 3 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक, आखिर क्या है वजह?

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 22, 2025 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें