मंबईः एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को पुणे में एक प्रेसवार्ता के दौरान हाल ही में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावी नतीजे के बारे में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पदयात्रा का बेहतरीन उदाहरण हैं।
एनसीपी प्रमुख बोले कि राहुल गांधी के बारे में कोई कुछ भी कहे, लेकिन मुझे यकीन है कि लोग राहुल गांधी की विचारधारा को मजबूत करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने आशंका जताई कि कर्नाटक चुनाव के बाद आम चुनाव भी स्थगित हो सकते हैं।
और पढ़िए – असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान; बोले- 2023 के अंत तक राज्य से AFSPA को हटाने का लक्ष्य तय
तीनों पार्टियों के नेता करेंगे चर्चा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेसवार्ता में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) से सीटों के बंटवारे पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। मेरे आवास पर एक बैठक हुई थी, जहां इस बात पर चर्चा हुई कि तीनों पार्टियों (एमवीए) के नेता इस पर फैसला करेंगे। बैठक में उद्धव ठाकरे, सोनिया गांधी या कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और मैं चर्चा करेंगे।
My efforts are for bringing the Opposition together, same efforts are being made by Bihar CM Nitish Kumar. I am not contesting next election so where is the question of becoming a PM candidate. I am not in the race to become PM. We want a leadership who can work for the… pic.twitter.com/jrsqMMra5y
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 22, 2023
एक मजबूत विपक्ष तैयार करना है
शरद पवार ने कहा कि मेरी कोशिश भाजपा के सामने एक मजबूत विपक्ष को एक साथ लाने की है। ऐसी ही कोशिश बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी कर रहे हैं। पवार ने कहा कि मैं अगला चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, तो पीएम उम्मीदवार बनने का सवाल ही कहां है? मैं पीएम बनने की रेस में नहीं हूं। हमें ऐसा नेतृत्व चाहिए जो देश के विकास के लिए काम कर सके।
महाराष्ट्र में हिंसक घटनाओं की जांच हो
महाराष्ट्र में हालिया हिंसक घटनाओं पर प्रेसवार्ता के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अगर हम इन घटनाओं (हिंसक झड़पों) के पीछे की विचारधारा और ताकत देखेंगे तो पता चल जाएगा कि इनके पीछे कौन है? केंद्र और राज्य की सत्ता में बैठे लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच की जानी चाहिए।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Edited By