---विज्ञापन---

मुंबई

नासिक से सनसनीखेज खुलासा: ट्रक ड्राइवरों को लूटने निकलीं ‘लेडी डॉन’, पुलिस के हत्थे चढ़ीं दो युवतियां

Nashik Lady Don Arrested: नासिक में पुलिस ने ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। अक्सर फिल्मों में आपने महिलाओं को ‘डॉन’ के अंदाज़ में देखा होगा, लेकिन इस बार यह कहानी असल ज़िंदगी से आई है। पढ़ें, नाशिक से भारत घनदाट की रिपोर्ट

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Sep 9, 2025 11:00
nashik police

Nashik Lady Don Arrested: नासिक रोड पुलिस ने ट्रक चालकों को लूटने वाले एक अनोखे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें दो लड़कियां मुख्य भूमिका निभा रही थीं। पुलिस के अनुसार, निकिता आव्हाड और कोमल अधाव नाम की दो युवतियां अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गिरोह बनाकर ट्रक चालकों को निशाना बनाती थीं। दोनों युवतियां लड़कों का हुलिया अपनाकर रात के अंधेरे में ड्राइवरों को रोकतीं और फिर गिरोह मिलकर लूट की वारदात अंजाम देता था।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के भिवंडी वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस लीक, पांच कर्मचारियों की हालत गंभीर

---विज्ञापन---

नासिक पुलिस के हत्थे कैसे चढ़ी लेडी डॉन

घटना सोमवार तड़के करीब 4 बजे की है। पुणे रोड पर गुप्ता अस्पताल के सामने कंटेनर चालक रामनिवास वर्मा को इन बदमाशों ने रोक लिया। धारदार हथियार से हाथ और गर्दन पर वार करके उसकी जेब से 5,000 रुपये और स्कैनर से 1,000 रुपये लूट लिए। जान बचाने के लिए ड्राइवर ने तुरंत 112 हेल्पलाइन पर कॉल किया।

कुछ ही मिनटों में पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना के आधार पर तलाशी शुरू की गई और एक संदिग्ध रिक्शा रोका गया। तभी अंधेरे का फायदा उठाकर तीन युवक भाग निकले, लेकिन पुलिस ने मौके पर मौजूद दोनों युवतियों को दबोच लिया।

---विज्ञापन---

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

पकड़ी गईं आरोपी युवतियां जेल रोड निवासी निकिता आव्हाड और कोमल अधाव बताई जा रही हैं, जबकि उनके तीन साथी प्रेम धाटे, धीरज धाटे और शुभम आहे उर्फ़ राठौड़ फरार हैं। पुलिस उपायुक्त किशोर काले ने बताया कि यह सिर्फ़ एक गैंग का मामला है या इसके पीछे और भी गिरोह सक्रिय हैं, इसकी गहन जांच की जा रही है।

नासिक पुलिस ने फिलहाल दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने शहर में खलबली मचा दी है—क्योंकि इस बार ‘लेडी डॉन’ का खेल पुलिस की पकड़ में आ चुका है।

यह भी पढ़ें: कौन है मुंबई को दहलाने की धमकी देने वाला? क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, कहा था- 34 धमाके होंगे

First published on: Sep 09, 2025 10:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.