---विज्ञापन---

मुंबई

Mumbai rain: 24 घंटे में 6 की मौत, 14 ट्रेनें हुईं कैंसल, इंडियो एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है। भारी बारिश से लोकल ट्रेनों से लेकर बस, इंटरस्टेट ट्रेन और बस सेवा प्रभावित है। रेलवे ने 14 ट्रेनें कैंसल कर दी हैं। इंडियो एयरलाइन ने भी यात्रियों को एहतियात बरतने के लिए एडवाइजरी की है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 20, 2025 08:21
मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल हुआ।
मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल हुआ।

Mumbai Rain: महाराष्ट्र में आफत की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। धीरे-धीरे यह बारिश लोगों की मौत बनती जा रही है। पूरे प्रदेश में 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं सड़क और रेल ट्रैक पर पानी भरा है। इससे लोकल ट्रेनों से लेकर बस, इंटरस्टेट ट्रेन और बस सेवा प्रभावित है। रेलवे ने 14 ट्रेनें कैंसल कर दी हैं। इसके अलावा इंडियो एयरलाइन ने भी यात्रियों को एहतियात बरतने के लिए एडवाइजरी की है। स्टूडेंट्स की सुरक्षा के चलते अलग-अलग इलाकों में कई स्कूल-कॉलेज बंद हो गए हैं।

इंडियो एयरलाइंस की एडवाइजरी

महाराष्ट्र में बाढ़ के हालात को देखते हुए यात्रियों के लिए इंडियो एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी की है। बताया कि मुंबई में फिर से भारी बारिश की आशंका है। इससे एयर ट्रैफिक जाम हो सकता है, उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। इंडियो ने सलाह दी कि हम संचालन सुचारू रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, फिर भी यात्री पहले से अपनी योजना बनाएं। उड़ान के शेड्यूल में कोई भी बदलाव आपके रजिस्टर नंबर पर शेयर किया जाएगा। जलभराव और धीमी गति से चलने वाले ट्रैफिक की संभावना के कारण, अपनी यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय निकालें।

---विज्ञापन---

मोनोरेल से रेस्क्यू हुए 582 यात्री

बीएमसी ने बताया कि मुंबई मोनोरेल हादसा में 582 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है। 23 यात्रियों का दम घुटने लगा था, इस वजह से 108 एम्बुलेंस में ही उनका इलाज किया गया। 2 मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

---विज्ञापन---

18 जगह तैनात है एनडीआरएफ

महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश और बाढ़ की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है। नांदेड़ जिले में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण 5 लोग लापता हैं। एनडीआरएफ की कुल 18 टीमें राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात हैं। साथ ही एसडीआरएफ की 6 टीमें भी तैनात हैं। एसडीआरएफ ने नांदेड़ जिले के मुखेड़ तालुका में 293 लोगों को बचाया है। पिछले 24 घंटों में, बीड में 1 व्यक्ति की मौत, मुंबई में 1 व्यक्ति की मौत और 3 घायल, और नांदेड़ में 4 लोगों की मौत और 5 लापता हैं।

मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 20 अगस्त के लिए मुंबई में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही अनुमान लगाया है कि गुरुवार से बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। मंगलवार को मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हुई। इससे कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया।

सड़क पर बच्चे ने की तैराकी

भारी बारिश के चलते मुंबई की ज्यादातर सड़के जलमग्न हो गईं। पैदल यात्रियों के साथ ही वाहनों का चलना मुश्किल रहा। वहीं मुंबई के गोरेगांव (पूर्व) ओबेरॉय मॉल के सामने सड़क पर भी पानी भर गया। यह इलाका मुंबई में सबसे पॉश इलाका माना जाता है। सड़क पर पानी भरने से कई बच्चे यहां तैराकी करते नजर आए।

First published on: Aug 20, 2025 08:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.