---विज्ञापन---

मुंबई

हाजी अली की दरगाह पर ‘जय श्री राम’ का सच क्या? जानें वायरल वीडियो की असलीयत

Mumbai Haji Ali Dargah Jai Shree Ram Slogan Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि मुंबई की हाजी अली दरगाह पर 'जय श्री राम' के नारे लगाए गए हैं। आखिर इस वायरल वीडियो का सच क्या है?

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 4, 2025 10:47
Mumbai Haji Ali Dargah Jai Shree Ram Slogan Fact Check

Mumbai Haji Ali Dargah Jai Shree Ram Slogan Fact Check: विक्की कौशल स्टारर फिल्स छावा देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग मुगल बादशाह औरंगजेब का विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है। यह वीडियो मुंबई की हाजी अली दरगाह का है, जिसमें दावा किया गया है कि कुछ लोगों ने दरगाह में घुस कर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए हैं। तो आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो का पूरा सच क्या है?

वायरल वीडियो का दावा

महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित हाजी अली दरगाह काफी मशहूर है। वीडियो की मानें तो उर्स समारोह के दौरान कुछ हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए सामूहिक आरती की थी। वीडियो में दावा किया गया है कि छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा देखने के बाद कार्यकर्ताओं ने यह कदम उठाया। यह वीडियो फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- क्या अब अमेरिका नहीं, चीन चलाएगा दुनिया? 5 पॉइंट्स में समझें सबकुछ

वायरल वीडियो का फैक्ट चेक

बूम ने इस खबर की पड़ताल की, जिसमें पता चला कि यह वायरल वीडियो पूरी तरह से फेक है। यह वीडियो छावा मूवी की रिलीजिंग से पहले ही इंटरनेट पर उपलब्ध है। बूम की रिपोर्ट के अनुसार आतिश म्हात्रे नामक शख्स ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था। यह वीडियो हाजी मलंग दरगाह की है। आतिश ने यह वीडियो छावा की रिलीजिंग से 2 दिन पहले 12 फरवरी 2025 को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था।, जिसके कैप्शन में लिखा है कि ‘मचिंद्रनाथ महाराज की आरती’।

---विज्ञापन---

हाजी मलंग दरगाह का सच

बता दें कि हाजी मलंग दरगाह माथेरान की पहाड़ियों पर स्थित मलंगगढ़ किले के पास मौजूद है। यह दरगाह सूफी संत हाजी अब्द उल रहमान की है, जो 12वीं शताब्दी में यमन से आए थे। स्थानीय लोग उन्हें हाजी मलंग बाबा के नाम से जानते हैं। हालांकि दक्षिणपंथी समूहों का दावा है कि यह दरगाह नाथ संप्रादय के संत मचिंद्रनाथ की है। इसलिए दोनों समुदाय के लोग यहां आते हैं और अपने-अपने आराध्य की पूजा-अर्चना करते हैं।

यह भी पढ़ें- औरंगजेब पर बयान देने वाले अबू आजमी कौन? जिन पर महाराष्ट्र में दर्ज हुई FIR

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 04, 2025 10:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें