Mumbai Alibagh Teacher Suicide: महाराष्ट्र की नवी मुंबई में अलीबाग में टीचर की सुसाइड का मामला सामने आया है। उसने अटल सेतु पुल से समुद्र में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उसके शव की तलाश कर रही है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय वैभव पिंगले के रूप में हुई है, जो पनवेल तालुका के कुर्दुस गांव में जिला परिषद स्कूल में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक थे। परिजनों ने वैभव के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने वैभव की तलाश शुरू की तो अटल सेतु के पास उसकी कार पार्क मिली।
उसमें एक सीलबंद मोबाइल फोन मिला, जिसे ट्रेस करते हुए पुलिस खरीदार तक पहुंची और वैभव के बारे में पता चला। पुलिस ने जहां कार पार्क मिली, वहां लगे CCTV कैमरे चेक किए तो पता चला कि वैभव ने अटल सेतु से समुद्र में छलांग लगाई है। इसके बाद से पुलिस समुद्र में उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। पूछताछ करने पर पता चला है कि वैभव ने सेक्सटॉर्शन से तंग आकर सुसाइड करने का कदम उठाया है। किसी ने वीडियो कॉल करके उसकी गंदी फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया था। अब पुलिस सुसाइड के साथ सेक्सटॉर्शन केस की जांच भी कर रही है।
यह भी पढ़ें:400 किलो सोना, 216 करोड़ कैश…कनाडा में 173 करोड़ की डकैती के मामले में चौंकाने वाला खुलासा
मोबाइल घर पर छोड़कर सुसाइड करने गया वैभव
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, उल्वे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन राजने ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि वैभव के परिवार को उसके साथ हो रही घटना के बारे में पता था। उसके दूर के रिश्तेदार पुलिस विभाग में थे, जिन्होंने उन्हें चिंता न करने और पुलिस शिकायत दर्ज कराने को कहा था, लेकिन समाज में बदनामी के डर से उसने मामला दर्ज नहीं कराया। वह शिकायत दर्ज कराने के लिए पोयनाड पुलिस स्टेशन गया था, लेकिन शिकायत दर्ज कराए बिना लौट आया। इसके बाद वैभव शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे अपने घर से निकला।
उसने परिवार को बताया कि वह किसी काम से जा रहा है, लेकिन वह अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गया। घर से वह गाड़ी में चिरनेर से अटल सेतु पुल तक गया और करीब 9 किलोमीटर तक गाड़ी चलाने के बाद उसने अपनी कार पुलिस के पास पार्क की। इसके बाद उसने पुल से छलांग लगा दी। पिंगले ने एक नया फोन खरीदा था जो कार में सीलबंद बॉक्स में मिला। पुलिस ने वैभव पिंगले की पहचान कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से की और उसके परिवार को घटना की जानकारी दी। सर्च के दौरान पुलिस को एक शव मिला, जो 3 दिन पुराना है, लेकिन वह वैभव का है या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें:‘Elon Musk के बच्चे को 5 महीने पहले दिया जन्म’, मशहूर इन्फ्लुएंसर का दावा, वायरल हुई पोस्ट
पत्नी और 2 बच्चों संग अलीबाग में रहता था वैभव
सहायक पुलिस आयुक्त (पोर्ट डिवीजन) विशाल नेहुल ने बताया कि अटल सेतु पुल से कूदकर सुसाइड करने की घटना इस साल की पहली घटना है। वैभव के परिवार ने पुलिस को बताया है कि उसने बदमाश को पहले ही 12000 और 6000 रुपये का भुगतान कर दिया था। उसने नंबर ब्लॉक कर दिए थे, लेकिन फिर भी उसे अलग-अलग नंबरों से जबरन वसूली के लिए कॉल आते रहे।
आरोपी के पास वैभव की कॉन्टैक्ट लिस्ट थी और वह उसके नाम पर अलग-अलग लोगों से कर्ज मांगकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। वैभव अपनी पत्नी, जो स्वयं भी एक शिक्षिका हैं और 2 बच्चों के साथ अलीबाग तालुका के कुर्दुस गांव में रहता था। उसके दोनों बच्चे कॉलेज में पढ़ रहे हैं। उन्हें हिदायत दी गई है कि वे किसी भी अज्ञात वीडियो कॉल का जवाब नहीं दें। यदि कोई सेक्सटॉर्शन का शिकार होता है तो तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करें और कोई भी पैसा ट्रांसफर न करें।
यह भी पढ़ें:2 दिन भयंकर बारिश का अलर्ट! दिल्ली-NCR समेत देशभर में अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें IMD अपडेट