Mira Road Case: मीरा रोड मामले में प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। मीरा रोड में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल, इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। यहां 21 जनवरी को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी।
मीरा रोड हिंसा मामला
---विज्ञापन---उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया
मीरा रोड में सुरक्षा बढ़ाई गई
---विज्ञापन---21 जनवरी को मीरा रोड में दो समुदाय के बीच हुई थी हिंसक झड़प#MiraRoad pic.twitter.com/1vORXZsiCZ
— Achyut Kumar Dwivedi (@dwivediachyut41) January 23, 2024
लोगों ने बनाया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुलडोजर उपद्रवियों के अवैध ऩिर्माण को ध्वस्त कर रहा है। इस दौरान कई लोग वहां मौजूद रहते हैं। कुछ लोग इसका वीडियो बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
21 जनवरी को क्या हुआ?
बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले मुंबई के मीरा रोड इलाके में देर रात कुछ शरारती तत्वों ने दुकानों में तोड़फोड़ और हंगामा किया। उन्होंने भगवान राम के झंडे लगी गाड़ियों पर पथराव भी किया। इस पर दूसरे पक्ष ने भी जवाब देते हुए तोड़फोड़ और हंगाम किया। इस पूरी घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mira Road Clashes: ‘यह मुंबई है, यूपी नहीं’ बोलने वाला शख्स गिरफ्तार, सलाखों के पीछे पहुंचने का फोटो वायरल
बंदूक लहराते युवक का वीडियो वायरल
मीरा रोड से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक डंडा और बंदूक लहराते हुए दिखाई दे रहा है। युवक बाइक पर सवार है। पुलिस के लिए स्थिति को संभालना काफी मुश्किल रहा। उपद्रवी लोगों को पकड़-पकड़कर मार रहे हैं। नया नगर इलाके में स्थिति बेहद तनावपूर्ण रही।
शिंदे गुट की बाइक रैली पर हमला
बताया जाता है कि नवी मुंबई के पनवेल इलाके में शिंदे गुट की ओर से निकाली गई बाइक रैली पर हमला किया गया। इसमें तीन लोग घायल हो गए। कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें: मुंबई के मीरा रोड इलाके में बंदूक लहराते युवक का वीडियो वायरल, तनाव के बाद पुलिस का एक्शन