आईपीएस ऑफिसर डॉक्टर सुधाकर पठारे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे ट्रेनिंग करने के लिए मुंबई से हैदराबाद गए थे। उनकी आज छुट्टी थी तो वो घूमने के लिए निकल गए। रास्ते में एक गाड़ी ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी जान चली गई। आइए जानते हैं कि कौन थे IPS सुधाकर पठारे?
कौन थे सुधाकर पठारे?
डॉ. सुधाकर पठारे 2011 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे। वे मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन के डीसीपी थे। कुछ दिनों में उनका डीआईजी के पद पर प्रमोशन होने वाला था। जब बदलापुर में नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण और आरोपी अक्षय शिंदे की एनकाउंटर में मौत हुई थी, तब सुधाकर पठारे वहां के डीसीपी थे।
यह भी पढ़ें : ‘सुबह 11 बजे दूंगा सबूत’, शिवसेना नेता ने कुणाल कामरा पर लगाया आतंकी फंडिंग का बड़ा आरोप
Mumbai Police’s Port Zone DCP, Dr Sudhakar Pathare, died in a road accident. He had gone to Hyderabad for training. Today, as it was a holiday, he had gone out for a walk, when another car hit his car, in which he died. This accident happened at 12 noon today: Mumbai Police
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 29, 2025
सीट बेल्ट नहीं पहने थे आईपीएस सुधाकर पठारे
इसे लेकर कुरनूल के एसपी वैभव गायकवाड़ ने बताया कि सुधाकर पठारे और भागवत खोडके अपनी इनोवा से श्रीशैलम जा रहे थे, जब घाट सेक्शन में उनकी कार को एसटी बस ने टक्कर मार दी। दोनों में से किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। सुधाकर पठारे के सिर में गंभीर चोटें लगीं, जबकि भागवत खोडके के पैर और अंदरूनी हिस्से में चोटें आईं। निजी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुंबई पुलिस ने की पुष्टि
मुंबई पुलिस के अनुसार, मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन के डीसीपी डॉ. सुधाकर पठारे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद गए थे। छुट्टी होने के कारण वे घूमने निकले थे, तभी एक दूसरी गाड़ी से उनकी कार भिड़ गई, जिसमें उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : ‘हम होंगे कंगाल एक दिन…’, कुणाल कामरा ने एक वीडियो किया पोस्ट, स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ का जिक्र