---विज्ञापन---

मुंबई

‘शिवसेना को कांग्रेस के डस्टबिन में डाला… हमने सुरक्षित बाहर निकाला’, एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर निशाना

महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों गर्माई हुई है। हाल ही में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव का नाम लिए बिना उनको मिस्टर बिन कह दिया। शिंदे ने कहा 'शिवसेना को मिस्टर बिन ने कांग्रेस के डस्टबिन में डाला हमने बाहर निकाला'।

Author Reported By : Vinod Jagdale Edited By : Shabnaz Updated: Mar 27, 2025 12:28
Maharashtra politics Eknath Shinde

महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी उथल-पुथल चल रही है। विधान परिषद में संविधान और अभिव्यक्ति स्वतंत्रता मुद्दे पर शिंदे ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। इस दौरान शिंदे ने विधान परिषद में उद्धव ठाकरे का नाम लिए बगैर उन्हें मिस्टर बीन तक कह डाला। शिंदे ने कहा ‘बालासाहब की शिवसेना को मिस्टर बीन ने कांग्रेस के डस्टबिन में डाला हमने उसे सुरक्षित बाहर निकाला। शिंदे ने कहा ‘जो आज संविधान की बात करते हैं, वो बताएं जब मर्चेंट नेवी अफसर को पीटा गया तब कहा था संविधान? जब प्रदीप मोरे को मारा गया, केतकी चितले को जेल में डाला गया और मलिष्का के गाने से पेट दर्द हुआ तब कहां था संविधान?

कुछ लोग ‘मिस्टर बिन’ बन गए हैं- शिंदे

उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने बात बढ़ाते हुए कहा कि ‘बालासाहेब ठाकरे कार्यकर्ताओं के पीछे खड़े रहे, जिस वजह से शिवसेना बड़ी हुई। मगर अब कुछ लोग ‘मिस्टर बिन’ बन गए हैं। वे सामान्य शिवसैनिकों को कचरा समझते हैं। उनकी इस मानसिकता के कारण ही सभी लोग उनसे दूर चले गए हैं। शिंदे ने आगे कहा कि ‘कचरे से जो ऊर्जा उत्पन्न हुई, उसका उन्हें हाई वोल्टेज शॉक लगा। उन्होंने बालासाहेब की शिवसेना को डस्टबिन (कचरे की पेटी) में डाल दिया था। हमने उसे सुरक्षित रूप से बाहर निकालने की कोशिश की।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: दिशा सालियान मामले में पहले किया बचाव, अब मांगा आदित्य ठाकरे का इस्तीफा; कैसे बदले संजय गायकवाड़ के सुर?

‘डस्टबिन में कौन बैठा था किसी ने नहीं देखा’

पिछले दिनों शिंदे ने कहा था कि उद्धव ने मोदी जी से मुलाकात की थी। उस पर उद्धव ने कहा था तब शिंदे डस्टबिन में छिपे थे। इसका जवाब देते हुए शिंदे ने कहा ‘तब डस्टबिन में कौन बैठा था, ये किसी ने नहीं देखा, लेकिन बाहर आने के बाद उन्हें पसीना आ गया था, ये सभी ने देखा।’ शिंदे ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उन्हें 3 ग्लास पानी पीना पड़ा, चाय मंगवानी पड़ी, चाय कहां की थी, वाघबकरी चाय? शिंदे ने कहा कि ‘मुझे ज्यादा बोलने को मत कहो। बात निकली तो दूर तक जाएगी। शिंदे की इस पूरी बात में कहीं भी किसी का नाम नहीं था, लेकिन उनका रुख साथ था कि वह उद्धव और आदित्य पर निशाना साध रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: मुंबई में क्लीन अप मार्शल की सेवा 5 अप्रैल से बंद, गंदगी फैलाने वालों पर अब लगाम लगाएगा कौन?

HISTORY

Edited By

Shabnaz

Reported By

Vinod Jagdale

First published on: Mar 27, 2025 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें