---विज्ञापन---

मुंबई

औरंगाबाद से आ रही कार में मिला करीब 2 करोड़ कैश, दो लोगों से पुछताछ

Maharashtra News: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 97 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। कार में पकड़े गए दो संदिग्धों से पूछताछ जारी है। जांच में इनकम टैक्स विभाग की भी एंट्री संभावित है।

Author Reported By : Vinod Jagdale Edited By : Namrata Mohanty Updated: May 24, 2025 15:07

Maharashtra News: धुले के सरकारी गेस्ट हाउस के कमरे से 1 करोड़ 84 लाख रुपये की नकदी जब्त करने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था की बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 2 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। गुप्त जानकारी के आधार पर, आज बुलढाणा पुलिस ने मलकापुर शहर के पास एक कार से 1 करोड़ 97 लाख रुपये की नकदी जब्त की है।

इतनी बड़ी नकदी पुलिस की नजरों से कैसे बच रही है?

बताया जा रहा है कि यह कार औरंगाबाद से मलकापुर की ओर जा रही थी, तभी पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे रोका और जांच की। कार में सवार दो व्यक्तियों से जब नकदी के बारे में पूछताछ की गई, तो वे उलझाने वाले और अस्पष्ट जवाब देने लगे, जिससे पुलिस को संदेह हुआ और नकदी जब्त कर ली गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Mumbai: आदिवासी योजनाओं में फिर कटौती, लाड़ली बहन योजना को मिले 335.70 करोड़

बुलढाणा जिले में पहले भी इस तरह बड़ी रकम की अवैध आवाजाही के कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे यह सवाल उठने लगे हैं कि जिले में इतनी बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है और पुलिस प्रशासन की नजरों से कैसे बच रही है?

---विज्ञापन---

दो संदिग्धों से पूछताछ

पुलिस इस मामले में कैश ले जा रहे दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में इनकम टैक्स की एंट्री भी हो सकती है। दरअसल, इस तरह की घटनाएं यह संकेत देती हैं कि नकदी की अवैध ढुलाई करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अब इस जब्त की गई रकम की पुलिस किस तरह जांच करती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, एक दिन में सामने आए 45 नए केस

First published on: May 24, 2025 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें