---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान, नागपुर के पंतजलि फूड पार्क से अमीर होंगे किसान

Asia largest food park: महाराष्ट्र के नागपुर में आज पंतजलि के मेगा फूड पार्क का उद्घाटन होगा। इस प्लांट से आसपास के किसानों को फायदा मिलेगा। पार्क का उद्घाटन सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 9, 2025 10:08
Nagpur mega food park
Nagpur mega food park

Nagpur mega food park: महाराष्ट्र में नागपुर स्थित मिहान में आज पंतजलि के सबसे बड़े मेगा फूड एंड हर्बल पार्क का उद्घाटन होगा। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और सड़क परिवहन राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे। यह मेगा फूड एंड हर्बल पार्क एशिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा।

किसानों की आय बढ़ेगी

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मिहान में आज 800 टन संतरे का जूस निकालने का संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। इस जूस में एक प्रतिशत भी पानी और शूगर नहीं होगा। इसके अलावा हम संतरे के छिलके का उपयोग तेल निकालने के लिए करेंगे। किसानों को अपनी उपज का पूरा दाम मिलेगा। देश के लोगों को पीने के लिए अच्छा जूस मिलेगा। इस प्लांट को बनाने में कुल 1500 करोड़ की लागत लगेगी। अभी 1000 करोड़ इसमें हम खर्च कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः महायुति सरकार में सब कुछ ठीक! CM देवेंद्र फडणवीस ने पलटा अपना फैसला, जानें पूरा मामला

कृषि क्रांति का शंखनाद

रामदेव ने कहा कि यह एशिया का सबसे बड़ा फूड प्रोसेसिंग पार्क हैं। इससे पहले पंतजलि ने ही हरिद्वार में एशिया का सबसे बड़ा फूड पार्क बनाया था। अब मिहान के इस प्लांट में आसपास के राज्यों का संतरा भी आएगा। रामदेव ने दावा किया कि इस प्लांट के बाद और भी कई प्लांट लगाए जाएंगे। एक प्रकार से यह कृषि क्रांति का शंखनाद होगा।

जीरो वेस्टेड सिस्टम पर काम करेगा प्लांट

इससे पहले आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोरोना काल के कारण इस प्लांट को शुरू करने में कई दिक्कतें आईं। प्लांट की प्रतिदिन 800 टन की प्रोसेसिंग क्षमता है। इस प्लांट में हम ग्रेड ए,बी,सी और आंधी से टूटकर गिरने वाले संतरे को प्रोसेस करेंगे। बालकृष्ण ने कहा कि हमारा यह प्लांट पूरी तरीके से जीरो वेस्टेड सिस्टम पर काम करेगा।

ये भी पढ़ेंः ‘सुरक्षा के लिए चाकू और मिर्च पाउडर पास रखें, Maharashtra के मंत्री की महिलाओं को सलाह

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 09, 2025 10:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें