Maharashtra Local Body Polls 2025: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर सियासत गरमाने लगी है. चुनाव से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में 9.6 मिलियन फर्जी मतदाता जोड़े गए हैं.
जब तक फर्जी मतदाताओं का मुद्दा साफ नहीं हो जाता, तब तक महाराष्ट्र में चुनाव नहीं कराए जाने चाहिए. रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए और फर्जी वोटर्स को महाराष्ट्र और वोटर्स का अपमान बताया. घर-घर जाकर वोट गिनने को कहा.
महाराष्ट्र लोकल बॉडी इलेक्शन से पहले BJP की बड़ी चाल, अजित पवार कैंप में मचा हड़कंप
BJP पर वोट फिक्सिंग का आरोप लगाया
शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के चुनाव अधिकारियों से मिलकर वोटर लिस्ट की विसंगतियों पर चर्चा करेंगे. राउत ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में अनियमितताएं होती हैं और वोट फिक्सिंग भी की जाती है, इसकी जांच गहराई से होनी चाहिए. 1 नवंबर 2025 को मुंबई में भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के खिलाफ एक विशाल मार्च निकाला जाएगा, जिसमें शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और अन्य विपक्षी नेता शिरकत करेंगे.
महाराष्ट्र में नहीं होंगे नगर निकाय चुनाव? राज-उद्धव ठाकरे ने EC से की ये मांग
एकनाथ शिंदे का भी बयान आया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना स्थानीय निकाय चुनाव 2025 के लिए पूरी तरह तैयार . महायुति गठबंधन चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगा. शिवसेना 24 घंटे चुनाव की तैयारी में जुटी है और महायुति स्थानीय निकाय चुनाव में बड़े अंतर से जीतेगी. बता दें कि इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाया था.
उन्होंने कहा था कि नवंबर 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में धांधली हुई थी. इस आधार पर ही उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की चोरी का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने कहा था कि चुनाव आयोग के साथ मिलकर BJP वोटर लिस्ट में हेर-फेर करके वोटरों को अपने पक्ष में करती है.