Manora MLA Hostel: महाराष्ट्र के विधानसभा के 288 विधायक और विधान परिषद के 78 विधायकों को एक ही छत के नीचे लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार 1270 रुपये खर्च कर मुंबई के नरीमन पॉइंट इलाके में आलीशान एमएलए हॉस्टल बनाने जा रही है। इस हॉस्टल का नाम मनोरा विधायक निवास है। पहले महाराष्ट्र के विधायकों के लिए मैजेस्टिक, आकाशवाणी और मनोरा यह तीन एमएलए हॉस्टल थे। लेकिन महज 26 साल में मनोरा एमएलए हॉस्टल जर्जर हो गया। फिर उसे गिराकर यहां आलीशान मनोरा एमएलए होस्टल बनाया जाएगा, जिसका गुरुवार को भूमिपूजन किया गया।
उद्धव की सरकार बनने पर रुक गया था काम
1990 में बनाए गए मनोरा एमएलए हॉस्टल में 4 बिल्डिंग थी, लेकिन वो जर्जर होने के बाद उन्हें गिराकर नया एमएलए हॉस्टल बनाने का फैसला फड़नवीस ने लिया और सेंट्रल पीडब्ल्यूडी को काम दिया गया। तब इसकी लागत 853 करोड़ रुपये थी।
महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार चली गई और महाविकास अघाड़ी की सरकार आयी। तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे सेंट्रल पीडब्ल्यूडी को हटाकर टेंडर निकालने का आदेश दिया, लेकिन काम की शुरुआत नहीं हुई। गुरुवार को इस काम का भूमिपूजन सीएम दोनों डिप्टी सीएम और अन्य नेताओं के हाथों किया गया। अब इसका खर्च बढ़कर 1270 करोड़ रुपये बढ़ चुका है। यानी काम में देरी के चलते 417 करोड़ की लागत बढ़ गयी।
10 am | 3-8-23📍Mumbai | स. १० वा | ३-८-२०२३📍मुंबई.
---विज्ञापन---BhoomiPujan Ceremony of Manora MLA Hostel
मनोरा आमदार निवासचा भूमिपूजन सोहळा@rahulnarwekar @AjitPawarSpeaks @neelamgorhe #mlahostel #mumbai #maharashtra pic.twitter.com/IM3HvYlREA— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) August 3, 2023
विधायकों को मिलेगा 250 करोड़ किराया भत्ता
मनोरा विधायक निवास गिराए जाने के बाद वहां रहने वाले विधायकों को किराए के तौर पर हर महीना 1 लाख रुपये सरकार दे रही। पिछले 5 साल में करीब 400 करोड़ विधायकों को किराए के रूप में दिये गये हैं। इस नये एमएलए हॉस्टल को बनने के लिये ढाई साल का समय लगेगा। यानी किराए के तौर पर और 250 करोड़ रुपये विधायकों को दिये जाएंगे। बहरहाल यह नया एमएलए हॉस्टल 40 मंजिला होगा। हर विधायकों को 1 हजार स्क्वॉयर फीट का घर मिलेगा। इसमें वह सारी सुविधाए मौजूद रहेंगी, जो एक 7 स्टार होटल में रहेंगी
यह भी पढ़ें: राज्यसभा में मजाकिया लहजे में बोले धनखड़, कहा- मैं शादीशुदा आदमी हूं, मुझे गुस्सा नहीं आता