---विज्ञापन---

राज्यसभा में मजाकिया लहजे में बोले धनखड़, कहा- मैं शादीशुदा आदमी हूं, मुझे गुस्सा नहीं आता

Dhankhar Remark In RS: राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच नारेबाजी और हंगामे के बीच, गुरुवार को कुछ देर के लिए हल्के-फुल्के पल देखने को मिले। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग की कि नियम 267 को प्राथमिकता देने के लिए सदन के कामकाज को अलग रखा जाना चाहिए, जो सभापति की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 3, 2023 14:09
Share :
Dhankhar Remark In RS, Jagdeep dhankar, Mallikarjun kharge, rajya sabha, parliament news, manipur issue, congress, bjp

Dhankhar Remark In RS: राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच नारेबाजी और हंगामे के बीच, गुरुवार को कुछ देर के लिए हल्के-फुल्के पल देखने को मिले। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग की कि नियम 267 को प्राथमिकता देने के लिए सदन के कामकाज को अलग रखा जाना चाहिए, जो सभापति की मंजूरी के साथ किसी जरूरी मामले पर बहस करने के लिए नियमों को निलंबित करने की अनुमति देता है।

खड़गे ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से कहा कि मैंने आपने कहा कि इसे स्वीकार करें, कोई कारण होना चाहिए। मैंने कारण बताया। कल, मैंने आपसे भी यही अनुरोध किया था, लेकिन शायद आप नाराज थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 2024 के लिए NDA सांसदों को PM मोदी ने दिया ‘जीत का मंत्र’, बोले- हमें ऐसे मिलेगा वोट

धनखड़ ने चुटकी लेते हुए दिया जवाब

इस पर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मजाकिया और अप्रत्याशित टिप्पणी आई। धनखड़ ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं 45 साल से अधिक समय से शादीशुदा आदमी हूं, मैं कभी गुस्सा नहीं करता। मुझ पर विश्वास करें। इस स्पष्ट टिप्पणी पर सदन ठहाकों से गूंज उठा।

---विज्ञापन---

हल्के-फुल्के पलों को जारी रखते हुए धनखड़ ने कहा किमिस्टर चिदम्बरम एक बहुत ही प्रतिष्ठित वरिष्ठ वकील हैं जिन्हें हम जानते हैं, एक वरिष्ठ वकील के रूप में हमें कम से कम अधिकारियों के सामने अपना गुस्सा दिखाने का कोई अधिकार नहीं है। आप ऑथिरिटी हैं।  इसे मॉडिफाई कीजिए। इसके बाद खड़गे ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और कहा कि आप गुस्सा नहीं होते, आप गुस्सा दिखाते नहीं, लेकिन आप अंदर से गुस्सा होते हैं। इसके बाद संसद सदस्य फिर हंसने लगे।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 03, 2023 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें