Maharashtra News: महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष के तौर पर हर्षवर्धन वसंतराव सपकाल को जिम्मेदारी दी गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख के पद से नाना पटोले की विदाई हो गई है। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की महाराष्ट्र में करारी हार हुई थी। इसके बाद नाना पटोले ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। सपकाल महाराष्ट्र कांग्रेस के सीनियर लीडर हैं। उनको पिछले साल अगस्त में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इससे पहले ये जिम्मेदारी मीनाक्षी नटराजन के पास थी।
यह भी पढ़ें:3 हजार करोड़ की दौलत छोड़ने का दावा! IITian बाबा के बाद महाकुंभ में ‘बिजनेस बाबा’ का वीडियो वायरल
सपकाल 2014 में महाराष्ट्र की बुलढ़ाणा सीट से विधायक बन चुके हैं। हालांकि 2019 में उनको हार का सामना करना पड़ा था। 2024 के विधानसभा चुनाव में ये सीट महा विकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे गुट के खाते में चली गई थी। फिलहाल इस सीट से शिवसेना शिंदे गुट के संजय गायकवाड़ एमएलए हैं। कांग्रेस ने विजय वड्डेटीवार विधायक दल का नेता घोषित किया है। कांग्रेस महासचिव KC वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर नियुक्तियों का ऐलान किया है।
Hon’ble Congress President Shri @kharge has appointed Shri @harshsapkal as the President of the Maharashtra Pradesh Congress Committee with immediate effect.
---विज्ञापन---He has also approved the appointment of Shri @VijayWadettiwar as the Leader of the Congress Legislative Party in… pic.twitter.com/l3jiU6PQ8h
— Congress (@INCIndia) February 13, 2025
पटोले ने हार के बाद दिया था इस्तीफा
महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में लड़ा गया। हार के बाद माना जा रहा था कि पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव कर सकती है। ऐसे में अब ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने बड़ा फैसला लेते हुए सपकाल को जिम्मेदारी दी है। हर्षवर्धन सपकाल 62 साल के हैं। 2014 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उन्होंने अपना पेशा कृषि बताया था। वे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी सक्रिय है। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी निवर्तमान अध्यक्ष नाना पटोले के योगदान की सराहना करती है।