Badlapur Sexual Assault Case : महाराष्ट्र के बदलापुर में चार साल की दो किंडरकार्टन बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण को लेकर लोगों में गुस्सा है। इसे लेकर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और मुंबई में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस मामले में सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया और कहा- आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
आरोपियों को मिलेगी फांसी की सजा : सीएम शिंदे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बदलापुर केस की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है। यहां लड़कियों की आबरू से खेलने वालों के हाथ कलम करने का इतिहास रहा है। पापियों को सबक सिखाने का इतिहास रहा है। बदलापुर मामले के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : Badlapur Case: सदमे में पीड़िता, परिवार का बड़ा दावा- आरोपी ने कई बच्चियों का किया यौन शोषण
#WATCH | This is Chhatrapati Shivaji Maharaj’s Maharashtra. There is a history of hand grafting of sinners who play with girls’ honour. The accused in the Badlapur case will be hanged: Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde
(Video Source: Directorate General of Information and… pic.twitter.com/21fx6aofP8
— ANI (@ANI) August 21, 2024
महिलाओं को सम्मान देने का यह महाराष्ट्र है : मुख्यमंत्री
इस मामले को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे काफी गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि बदलापुर घटना दुखद है, दुर्भाग्यपूर्ण है। समाज में ऐसे गुनहगारों के लिए कोई जगह नहीं है। इस घटना के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। महिलाओं को सम्मान देने का यह महाराष्ट्र है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम बना दी गई है।
यह भी पढ़ें : Badlapur abuse case: बच्ची के इन हावभाव से हुआ वारदात का खुलासा, पहले परिजनों को लगा प्राइवेट पार्ट में है इंफेक्शन
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि कोलकाता रेप-मर्डर की घटना के बाद अब ठाणे के बदलापुर में चार साल की बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है कि पुलिस ने 13 घंटे के बाद मुकदमा दर्ज किया। इस पर सरकार ने तीन पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इस बीच पुलिस ने आरोपी अक्षय शिंदे (23) को गिरफ्तार कर लिया। अब महाविकास अघाड़ी (MVA) ने इसके विरोध में 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद करने की घोषणा की।
NCP-SCP Chief Sharad Pawar says, “Assembly elections are ahead. Meetings are being held. People of Maharashtra want change…”
He further added, “How strong is the reaction of the people when serious incident happens? An example of this was seen yesterday in Badlapur in Thane… pic.twitter.com/7UhxNR7G78
— ANI (@ANI) August 21, 2024
जानें शरद पवार ने क्या कहा?
एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव सामने हैं। बैठकें हो रही हैं। महाराष्ट्र के लोग बदलाव चाहते हैं और वे राज्य में बदलाव लाएंगे। उन्होंने कहा कि गंभीर घटना होने पर लोगों की प्रतिक्रिया कितनी तेजी से होती है? इसका उदाहरण ठाणे जिले के बदलापुर में देखने को मिला। हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और ट्रैफिक जाम कर दिया। इसका मतलब है कि बहुत कुछ है।