---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के लिए तस्वीर साफ, अंतिम रिपोर्ट जारी, जानें कहां-कितने नामांकन

Maharashtra BMC election: महाराष्ट्र में होने वाले महा नगर निगम चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम रिपोर्ट भी जारी हो गई है जिसमें 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए 33,606 नामांकन दाखिल हुए हैं.

Author Written By: Indrajeet Singh Updated: Dec 31, 2025 20:08
maharashtra election

Maharashtra BMC election: महाराष्ट्र में लंबे समय से लंबित 29 नगर निगमों (municipal corporation) के चुनाव अब अंतिम चरण में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) ने इन चुनावों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिसमें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत पुणे, ठाणे, नवी मुंबई, नागपुर, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर आदि प्रमुख निगम शामिल हैं. कुल 2,869 नगरसेवक पदों और 893 प्रभागों (वार्डों) के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद कुल 33606 नामांकन हुए हैं. 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. भारी संख्या में हुए नामांकन से यह साफ है कि चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवारों में भी जबरदस्त उत्साह है.

अंतिम रिपोर्ट से जानें कहां से कितने नामांकन

सबसे ज्यादा नामांकन पुणे महा नगरपालिका में. सबसे अधिक नामांकन पुणे महा नगरपालिका में दर्ज किए गए हैं, जहां 165 सीटों के लिए 3,179 नामांकन दाखिल हुए हैं. वहीं बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में 227 सीटों के लिए 2,516 नामांकन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा नासिक की 122 सीटों के लिए 2,356 नामांकन हुए. पिंपरी-चिंचवड की 128 सीटों के लिए 1,993 नामांकन हुए. छत्रपति संभाजीनगर की 115 सीटों के लिए 1,870 नामांकन हुए. ठाणे की 131 सीटों के लिए 1,128 नामांकन हुए. नागपुर की 151 सीटों के लिए 1,452 नामांकन हुए. सोलापुर की 102 सीटों के लिए 1,460 नामांकन हुए. नवी मुंबई की 111 सीटें, 956 नामांकन और वसई-विरार की 115 सीटें, 935 नामांकन हुए.

यह भी पढ़ें: BJP और शिवसेना को मंत्री अठावले ने क्यों बताया विश्वासघाती? सीट बंटवारे से जुड़ी है वजह

---विज्ञापन---

अन्य नगर निगमों का हाल

  • मीरा-भायंदर: 95 सीटों के लिए 632 नामांकन
  • कल्याण-डोंबिवली: 122 सीटों के लिए 860 नामांकन
  • भिवंडी-निजामपुर: 90 सीटों के लिए 1,033 नामांकन
  • जालना: 65 सीटों के लिए 1,260 नामांकन

राज्यभर में भारी संख्या में नामांकन दाखिल होने से यह स्पष्ट है कि महा नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. अब नामांकन जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद चुनावी मुकाबले की तस्वीर और अधिक साफ हो जाएगी.

14 निगमों में BJP-शिंदे सेना आमने-सामने

हाल के नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में महायुति (BJP, शिंदे शिवसेना, अजित पवार NCP) की भारी जीत के बाद BMC सहित नगर निगम चुनावों में भी महायुति मजबूत स्थिति में है. हालांकि, गठबंधन में दरारें दिख रही हैं:

महायुति: BMC में BJP 137 सीटों पर और शिंदे की शिवसेना 90 सीटों पर गठबंधन में लड़ रही हैं, लेकिन पुणे, नासिक, लातूर, छत्रपति संभाजीनगर आदि 14 निगमों में BJP-शिंदे सेना आमने-सामने हैं. अजित पवार की NCP कई जगह अलग लड़ रही है, लेकिन पिंपरी-चिंचवड़ में शरद पवार गुट से गठबंधन किया.
विपक्ष (MVA और अन्य): उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की MNS दोनों एक साथ बीएमसी चुनाव में उतरे हैं. कांग्रेस कई जगह अकेले लड़ रही है, लेकिन प्रकाश अंबेडकर की VBA से बातचीत चल रही है. टिकट वितरण को लेकर पार्टियों में बगावत भी दिखी.

राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकते हैं चुनाव

ये चुनाव महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकते हैं, महायुति की हालिया जीत को “ट्रेलर” बताते हुए CM देवेंद्र फडणवीस ने BMC में भी बड़ी जीत का दावा किया है. अधिक अपडेट के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (mahasec.maharashtra.gov.in) देखें.

यह भी पढ़ें: BMC Election: महायुति में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय, जानिए किसे मिलीं कितने सीटें?

First published on: Dec 31, 2025 08:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.