इंडिगो एयरलाइन की डोमेस्टिक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। मामला बीती रात का है और विमान को इमरजेंसी में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराजा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया। फ्लाइट 6E 5324 जयपुर से मुंबई आ रही थी, लेकिन इमरजेंसी लैंडिंग का कारण विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलना बताया जा रहा है। जैसे ही पायलट को धमकी भरा संदेश मिलने की खबर मिली, उन्होंने ATC से संपर्क करके विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। इमरजेंसी गेट के जरिए क्रू मेंबर्स ओर 225 पैसेंजरों को रेस्क्यू किया गया। इसके बाद उनके सामान की चेकिंग की गई। विमान का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एयरलाइन की ओर से मामले की पुष्टि की गई और बताया कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ से IPhone होगा महंगा! जानें कितने बढ़ सकते हैं दाम?
टॉयलेट में मिली धमकी लिखा नोट
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस से जानकारी मिली कि 7 अप्रैल को जयपुर एयरपोर्ट से मुंबई जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6ई 5324 ने उड़ान भरी। इस विमान में क्रू मेंबर्स के अलावा 225 पैसेंजर्स थे। जब विमान अपने सफर पर था तो विमान के शौचालय में एक शख्स को नोट मिला।
उस नोट पर लिखा था कि फ्लाइट के अंदर बम है और यह कुछ ही मिनटों में फट जाएगा। बम आपका इंतजार कर रहा है और यह कोई मजाक नहीं है। शख्स ने वह नोट क्रू मेंबर्स को दिया और पायलट ने फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। इसके चलते मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। पूरी सुरक्षा के बीच फ्लाइट को एयरपोर्ट पर उतारा गया और बम की चेकिंग की गई।
यह भी पढ़ें:सोना 40000 तक सस्ता हुआ तो ये होंगे 4 कारण, जानें एक्सपर्ट के हवाले से
पैसेंजर की मौत के कारण भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि बीते दिन इंडिगो की एक और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी, क्योंकि इसमें सवार 89 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। फ्लाइट मुंबई से वाराणसी जा रही थी कि विमान को छत्रपति संभाजीनगर के चिकलठाणा हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ गया। फ्लाइट में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली सुशीला देवी सवार थी, जिनकी तबीयत बिगड़ गई थी। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों का वीजा बैन, जानें सऊदी अरब ने क्यों लिया फैसला?