---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र के जगदंबा भवानी मंदिर में बड़ी चोरी, सोने-चांदी के गहनों वाला डोनेशन बॉक्स तोड़ा

महाराष्ट्र के अमरावती जिले से बड़ी खबर है. यहां के अंजनगांव सुरजी तालुका में जगदंबा भवानी माता मुरा देवी मंदिर में बड़ी चोरी होने की खबर है. चोरों ने सोने-चांदी के गहनों वाला डोनेशन बॉक्स तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर सीसीटीवी में कैद हो गए. चोरी चार लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Jan 20, 2026 07:39
Jagdamba Bhavani temple major theft
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

महाराष्ट्र के अमरावती जिल्हे के अंजनगांव सुरजी तालुका में मशहूर श्री जगदंबा भवानी माता मुरा देवी मंदिर में सोमवार तड़के सुबह करीब 2 से 2:30 बजे बड़ी चोरी हुई. अनजान चोरों ने मंदिर के मेन दरवाजे का ताला तोड़ा और सीधे मंदिर में घुस गए. चोरों ने भवानी माता के सिर पर लगे सोने के मुकुट, नथन, सोने के गहने, साथ ही देवी के शरीर पर पहने बाकी सभी गहने और एक चांदी का झूमर लूट लिया. चोर यहीं नहीं रुके, बल्कि पास के विट्ठल-रुक्मई मंदिर में घुस गए और विट्ठल और रुक्मई के सिर पर पहने सोने के मुकुट और कुछ चांदी के गहने चुरा लिए. पता चला है कि चोरों ने मंदिर परिसर में दानपेटी तोड़ दी और अंदर रखे पैसे लूट लिए.

मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, लेकिन अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है. मंदिर के प्रेसिडेंट साहेबराव पाखन और ट्रस्टियों ने बताया कि शुरुआती अंदाजे के मुताबिक, चार लाख रुपये से ज़्यादा की चोरी हुई है. रहीमापुर पुलिस ने भरोसा जताया है कि चोर जल्द ही मिल जाएंगे, और आगे की जांच पूरी तेज़ी से चल रही है.

---विज्ञापन---

खबर अपडेट हो रही है.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 20, 2026 07:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.