---विज्ञापन---

ISIS आतंकियों ने 15 अगस्त को धमाके की रची थी साजिश, महाराष्ट्र मॉड्यूल केस में खुलासा

इंद्रजीत सिंह, मुंबई: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के महाराष्ट्र मॉड्यूल केस में बड़ा खुलासा हुआ है। आतंक निरोधी दस्ता (ATS) के सूत्रों के मुताबिक, मामले में गिरफ्तार किए गए आतंकियों ने 15 अगस्त को धमाके की साजिश रची थी। आतंकियों ने धमाके के लिए पुणे और सतारा के जंगलों में ब्लास्ट का ट्रायल भी […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 28, 2023 15:38
Share :
सांकेतिक तस्वीर।

इंद्रजीत सिंह, मुंबई: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के महाराष्ट्र मॉड्यूल केस में बड़ा खुलासा हुआ है। आतंक निरोधी दस्ता (ATS) के सूत्रों के मुताबिक, मामले में गिरफ्तार किए गए आतंकियों ने 15 अगस्त को धमाके की साजिश रची थी। आतंकियों ने धमाके के लिए पुणे और सतारा के जंगलों में ब्लास्ट का ट्रायल भी किया था।

बता दें कि महाराष्ट्र मॉड्यूल केस में शुक्रवार को पांचवीं गिरफ्तारी की गई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पुणे से 43 साल के डॉक्टर अदनान अली सरकार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ISIS से जुड़े कागज़ात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। बता दें कि इस केस में NIA पहले मुंबई, पुणे और ठाणे से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

---विज्ञापन---

NIA सूत्रों के मुताबिक, ये सभी स्लीपर सेल से जुड़े थे और बकायदा आतंकी संगठन ISIS के लिए युवाओं की भर्ती कर रहे थे। उधर, पुणे पुलिस ने जिन दो आतंकियों मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद याकूब साकी को गिरफ्तार किया था, उनके मददगार को भी ATS ने दबोचा है।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए – सोमलिया में अमेरिकी सैनिकों की कार्रवाई, IS के टॉप अफसर समेत 11 आतंकियों को मार गिराया

 

15 अगस्त को ब्लास्ट की बनाई थी योजना

इसके अलावा एटीएस ने रत्नागिरी से भी इस केस में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। ये सभी ISIS के सहयोगी संगठन सुफा से जुड़े थे। ATS सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए आतंकियों ने 15 अगस्त पर ब्लास्ट की योजना बनाई थी और इसके लिए पुणे, सतारा के जंगलों में ब्लास्ट का ट्रायल भी किया था।

2014 से जांच एजेंसियों के रडार पर था डॉक्टर अदनान

पुणे से गिरफ्तार किया गया अदनान सरकार MBBS, MD डॉक्टर है जिसका पुणे के कोंढवा इलाके में क्लिनिक है। 2014 से वह आतंकी संगठनों के प्रभाव में था। आतंकी संगठन के संपर्क में आने के बाद से ही डॉक्टर जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया था। आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस), एनआईए ने डॉक्टर से पहले भी पूछताछ की थी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jul 28, 2023 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें