---विज्ञापन---

Vande Bharat Express: गोवा को पहली और देश को मिलेगी 19वीं वंदे भारत ट्रेन; कल पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat Express: देश को जल्द ही 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को मडगांव रेलवे स्टेशन से गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में शामिल होंगे। मुंबई-गोवा के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 2, 2023 17:37
Share :
Vande Bharat Express, Goa to Mumbai Vande Bharat, PM Modi, Goa Vande Bharat

Vande Bharat Express: देश को जल्द ही 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को मडगांव रेलवे स्टेशन से गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में शामिल होंगे।

मुंबई-गोवा के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई-गोवा मार्ग की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। साथ ही क्षेत्र के लोगों को रफ्तार के साथ आरामदायक सफर का भी आनंद देगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह ट्रेन देश में चलने वाली 19वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी।

---विज्ञापन---

फरवरी 2019 में रवाना हुई थी पहली वंदे भारत

मुंबई और गोवा को जोड़ते हुए ये ट्रेन अपना सफर करीब साढ़े सात घंटे में पूरा करेगी। अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत से एक घंटे की बचत होगी। विश्व स्तरीय सुविधाओं और कवच तकनीक से लैस स्वदेशी ट्रेन दोनों राज्यों में पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। बता दे कि भारतीय रेलवे ने पहली स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च की। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर हरी झंडी दिखाई गई थी।

पूरे देश में दौड़ेंगी 75 ट्रेनें

वंदे भारत एक्सप्रेस अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती है। 15 अगस्त 2021 को लाल किले की प्राचीर से देश के नाम अपने संबोधन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह के दौरान 75 वंदे भारत ट्रेनें देश के कोने-कोने को जोड़ेगी। केंद्रीय बजट 2022-23 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी घोषणा की थी कि अगले तीन वर्षों में चार सौ नई वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा।

---विज्ञापन---

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 02, 2023 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें