Flights-Train Bomb Threat : देश में 14 से 29 अक्टूबर के बीच एयरलाइंस की 500 से अधिक फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। ये धमकी कौन दे रहा था, इस उलझन में जांच एजेंसियां जुटी थीं। इस मामले में पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया है, जो आतंकवाद पर किताब लिख चुका है। आइए जानते हैं कि क्या था शख्स का मकसद?
फ्लाइट्स और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स कौन?
नागपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के माओवाद प्रभावित गोंदिया जिले के 35 वर्षीय निवासी जगदीश उइके को गिरफ्तार किया। उइके खुद को लेखक बताया है और वह आतंकवाद पर लिखता है। इससे पहले भी साल 2021 में उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें : Bomb Threats: आज फिर 32 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, यात्रियों में मचा हड़कंप
जानें क्या लगा है आरोप?
जगदीश उइके पर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), टॉप सरकारी अफसरों, उड़ानों और ट्रेनों में बम की धमकी देने के लिए 354 फर्जी ईमेल भेजने का आरोप है। आरोपी ने जनवरी से लेकर अबतक पीएमओ और अन्य अधिकारियों को करीब 100 बार ईमेल किया था, जिसमें आतंकवाद पर उसकी किताब ‘आतंकवाद- एक तूफानी राक्षस’ के लिए सपोर्ट मांगा था।
किताब प्रकाशित करने का बना रहा था दबाव
पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वह बार-बार ईमेल के जरिए अपनी किताब प्रकाशित कराने के लिए पीएमओ और सरकारी अधिकारियों पर दबाव बना रहा था, लेकिन बाद में वह निराश होकर फर्जी मेल भेजने लगा। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति से पहले भी दो बार पूछताछ की जा चुकी है। एक बार उससे आपत्तिजनक ईमेल भेजने और दूसरी बार नौकरी के इच्छुक लोगों के पीएमओ से नजदीकी होने की शिकायत पर पूछताछ की गई। हालांकि, मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था।
यह भी पढ़ें : राजकोट के 10 होटलों को बम से उड़ा देने की धमकी, जानें किन-किन होटलों को मिला ईमेल?
फडणवीस को भी भेजा था मेला
उइके ने हाल ही में किए गए ईमेल में कथित तौर पर देश में स्लीपर सेल गतिविधि की चेतावनी जारी की। पुलिस उसके उपकरणों और किसी भी साइबर कैफे टर्मिनल की जांच कर रही है, जिसका उसने ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किया हो। साथ ही आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड और लैपटॉप भी स्कैन किए जा रहे हैं। उसके बैंक खातों की डिटेल्स खंगाली जा रही है। पुलिस ने उसके जीमेल अकाउंट के भेजे गए सेंड फोल्डर में 354 ईमेल चिह्नित किए हैं। उसने पिछले महीने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को एक भी मेल भेजा था।