Maharashtra Nanded Hospital Death Case: महाराष्ट्र के नांदेड में डॉ शंकराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में हुई 35 मौतों का विवाद गहरा गया है। अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगने पहुंचे हिंगोली के शिवसेना शिंदे गुट के सांसद हेमंत पाटिल को अस्पताल के टॉयलेट गंदे नजर आए तो उन्होंने अस्पताल के डीन से ही टॉयलेट साफ करा दिया, लेकिन ऐसा करना उन्हें महंगा पड़ गया।
<
📌शिंदे गटाचे खासदार हेमंतजी पाटील यांनी नांदेड रुग्णालयातील अधिष्ठाता यांना शौचालय स्वच्छ करायला लावणे म्हणजे ‘चोर सोडून संन्याशाला फाशी’ असा प्रकार आहे.
📌जर डीन ला ही शिक्षा तर सार्वजनिक आरोग्यविभाग हाताळणाऱ्या मान. मंत्रीमहोदयांना ( @TanajiSawant4MH ) आणि राज्याचे प्रमुख या… pic.twitter.com/0twAUgLk5o— Dr.Amol Kolhe (@kolhe_amol) October 3, 2023
---विज्ञापन---
>
महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंस डॉक्टर भड़की
पुलिस ने अस्पताल के डीन एसआर वाकोडे की शिकायत पर सांसद हेमंत पाटिल के ख़िलाफ़ एट्रोसिटी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मरीजो की मौत को लेकर सही जवाब नहीं मिलने से नाराज पाटिल ने डीन डॉ एसआर वाकोडे से अस्पताल का टॉयलेट साफ करवाया। अस्पताल के डीन से दुर्व्यवहार करने पर महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंस डॉक्टर यानी मार्ड संगठन आक्रामक है।
यह भी पढ़ें: नांदेड़ अस्पताल में क्यों दम तोड़ रहे मरीज? अब तक गई 31 की जान, 16 नवजात, मौतों पर सियासत शुरू
माफी नहीं मांगने पर स्ट्राइक करने की चेतावनी
संगठन का कहना है कि सांसद हेमंत पाटिल के बर्ताव से डॉक्टर्स का मनोबल गिर गया है। सांसद पाटिल को डीन डॉ वाकोडे से माफी मांगनी चाहिए। अगर वे माफी नहीं मांगते तो पूरे महाराष्ट्र में डॉक्टर स्ट्राइक पर जाने का मन बना रहे हैं। उधर सांसद हेमंत पाटिल के इस बर्ताव पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए NCP की सांसद सुप्रिया सुले ने उनकी कड़ी निंदा की और उनके इस्तीफे की मांग भी की है।
यह भी पढ़ें: नांदेड़ हॉस्पिटल में मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हुई, अस्पताल के डीन बोले- ‘गंभीर कंडीशन में लाए गए थे मरीज’
सांसद और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज
शिंदे गुट के सांसद की इस करतूत के बाद आदिवासी समाज भी गुस्से में है। वह अब पाटिल के ख़िलाफ़ आंदोलन करने वाला है। नांदेड ग्रामीण पुलिस ने सांसद हेमंत पाटिल और उनके 10 से 15 समर्थकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। न्यूज़ 24 ने इस मामले पर सांसद पाटिल का पक्ष जानने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।