---विज्ञापन---

मुंबई

दिशा सालियान केस में उठे 5 सवाल, जानें क्या हुआ था 5 साल पहले 8 जून 2020 को?

दिशा सालियान केस एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार खुद दिशा के पिता ने नए एंगल से केस की जांच करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कई लोगों पर केस दर्ज करने की मांग की है। इस केस में अब से पहले भी कई सवाल उठ चुके हैं, आइए उन पर बात करते हैं...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 20, 2025 14:25
Disha Salian
Disha Salian

दिशा सालियान मर्डर केस एक बार फिर सुर्खियों में है। 8 जून 2020 को दिशा की मौत हुई। इसके 6 दिन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की लाश उनके कमरे में मिली। दिशा सुशांत की मैनेजर रह चुकी थी। दिशा की मौत का केस इस बार सुर्खियों में इसलिए आया, क्योंकि उसके पिता सतीश ने बेटी की मौत की नए एंगल से जांच करने की मांग की है।

हालांकि 5 साल पहले सतीश ने दिशा की मौत को सुसाइड मान लिया था, लेकिन अब उनका कहना है कि उन्हें सुसाइड मानने के लिए मजबूर किया गया था। उन्हें घर में नजरबंद करके मेंटली टॉर्चर किया गया था। हालांकि उस समय दिशा की मौत का केस दब गया था, लेकिन उस दौरान पुलिस की जांच में दिशा की मौत पर कई सवाल भी उठे थे, जैसे…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:सौरभ की पत्नी, साहिल की प्रेमिका मुस्कान पर 5 बड़े खुलासे; मां-बाप और सास-ननद ने खोली पोल

1. मुंबई पुलिस ने कहा कि दिशा ने सुसाइड की, लेकिन भाजपा नेता नितेश राणे समेत कई लोगों ने सवाल उठाया कि यह सुसाइड नहीं मर्डर था। इसलिए आज तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ।

---विज्ञापन---

2. दिशा की मौत होने के 2 दिन बाद उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस वजह से भी जांच प्रभावित हुई और सवाल उठे।

3. दिशा के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करके सवाल उठाया कि अगर उस रात दिशा पार्टी कर रही थी तो वह क्यों कूदेगी? उसके साथ गैंगरेप हुआ था और उसकी धक्का देकर हत्या की गई।

4. दिशा की मौत मामले में आदित्य ठाकरे का नाम आ रहा है, इसलिए कई राजनेता केस की जांच CBI से कराने की मांग कर रहे हैं, ताकि स्पष्ट हो कि केस में आदित्य ठाकरे की भूमिका क्या है? कुछ नेता इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं।

5. दिशा की मौत मामले में CCTV फुटेज और सबूतों पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि CCTV फुटेज गायब हो गए हैं और जिस सोसाइटी में वह रहती थी, उसके विजिटर रजिस्टर के पेज भी फटे मिले थे।

6. दिशा की मौत के 6 दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी। इस दोनों मामलों के कनेक्शन पर सवाल उठे थे। यह स्पष्ट करना भी अभी बाकी है कि दोनों केसों का आपस में कोई संबंध है या नहीं।

यह भी पढ़ें:’65 वीडियो बनाए, लड़कियों की इज्जत बचा लें’, लेटर में हाथरस के प्रोफेसर की अय्याशी का खुलासा

दिशा के पिता की प्रमुख मांगें

  • CBI और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच कराई जाए।
  • शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज की जाए।
  • दिशा के साथ गैंगरेप हुआ और उसकी हत्या की गई, इस एंगल से जांच हो।
  • एक्टर सूरज पांचोली, एक्टर डिनो मोरिया और मुंबई पुलिस पर केस दर्ज हो।
  • किशोरी पेडनेकर पर उनके परिवार पर दबाव डालकर भ्रमित करने के आरोप में केस दर्ज हो।
  • केस की पारदर्शिता से नए सिरे से जांच हो। राज्य से बाहर जांच कराई जाए।
  • दिशा के शव के पोस्टमार्टम के वीडियो और कागजात सार्वजनिक किए जाएं।
  • आदित्य ठाकरे के बॉडीगार्ड उसके वारदात वाले दिन की आदित्य की लोकेशन पता की जाए।
  • दिशा सालियान का फोन और लैपटॉप उसके बॉयफ्रेंड रोहन रायकडे से लेकर परिवार को सौंपा जाए।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 20, 2025 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें