Dharavi Police 4 Constables Suspended After Bribe Video Viral: मुंबई की धारावी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस कांस्टेबल बाइक पर बैठकर सड़क किनारे अवैध रूप से चल रहे खाने-पीने के स्टॉल से रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि, जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस विभाग की तरफ से आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की गई। विभाग ने इस मामले से जुड़े 4 पुलिस कांस्टेबलों को गुरुवार को निलंबित कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कांस्टेबलों को सड़क किनारे अवैध तरीके से लगे खाने-पीने के स्टॉल और फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था।
#BREAKING: Four constables from Dharavi Police Station have been suspended over an alleged bribery case involving hawkers. The suspension followed a viral video showing the officers accepting bribes instead of taking action. The suspended officers include beat marshal Mahendra… pic.twitter.com/NxVdgipTzS
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) March 6, 2025
आरोपी कांस्टेबल की पहचान
इन कांस्टेबल को धारावी पुलिस स्टेशन के गश्ती वाहनों पर बीट मार्शल के तौर पर तैनात किया गया था। मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वीडियो में मौजूद आरोपी कांस्टेबल की पहचान महेंद्र पुजारी, काशीनाथ गजरे, गंगाधर खरात और अप्पासाहेब वाकचौरे के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि वायरल वीडियो में बीट मार्शल अपनी पेट्रोलिंग बाइक और कारों में बैठे हुए, फेरीवालों और अवैध स्टॉल वालों से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
क्या बोले फेरीवाले?
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई। क्योंकि वीडियो में आरोपी कांस्टेबलों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे थे, तो ऐसे में पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के लिए सीधे फेरीवालों से संपर्क किया। इस दौरान पूछताछ में फेरीवालों और स्टॉल वालों ने बताया कि पुलिस वाले उनसे यहां दुकान लगाने के पैसे लेते हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कांस्टेबलों से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने भी इन लोगों से पैसे लेने की बात स्वीकार की।
यह भी पढ़ें: UP-Bihar Weather: उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं का अलर्ट, बिहार में वापस लौटी ठंड
4 कांस्टेबल को किया सस्पेंड
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जोन वी के पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े ने जांच के आधार पर चारों कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। कांस्टेबलों ने अपना निलंबन स्वीकार कर लिया है। बता दें कि पिछले साल बॉम्बे हाई कोर्ट ने अवैध फेरीवालों के खतरे को लेकर BMC और पुलिस की खिंचाई की थी।