Mumbai Police Busted The Gang: मुंबई की साकीनाका पुलिस ने बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लूटपाट करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग विदेश भेजने के नाम पर डॉलर में डील करते थे। जोन 10 के डीसीपी दत्ता नलावड़े ने गिरोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साकीनाका पुलिस को शिकायत मिली थी, कुछ लोगों ने विदेश भेजने के नामपर उनसे लूट पाट की घटना को अंजाम दिया था। हमने मामला दर्ज किया जांच की और आरोपी तक पहुंचे।
40 हजार डॉलर का इन्वॉल्वमेंट
इनसे पूछताछ में पता चला कि यह एक गिरोह है, जो लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उन्हें लालच देकर लूट लेते थे। इस तरह से गिरोह के लोगों ने कई वारदात को अंजाम दिया है। अबतक हमारे पास तीन अलग अलग मामले सामने आए हैं। तीनों केसों में लगभग 40 हजार डॉलर का इन्वॉल्वमेंट है। गिरफ्तार आरोपी में से 3 लोग ट्रेवल एजेंट हैं, जो छोटा मोटा ट्रेवल एजेंसी चलाते हैं। बाकी के 5 आरोपी ट्रेवल एजेंट और एजेंसी के लिए काम करने वाले ड्राइवर और सपोर्टिंग स्टाफ हैं।
यह भी पढ़े: पत्नी और दो बच्चों का कत्ल कर खुद भी जान दी, सुसाइड़ नोट में बयां की मर्डर और आत्महत्या की सच्चाई
उत्तर भारत के लोग होते थे निशाने पर
यह गिरोह ऐसे लोगों को लालच देता था जो विदेश जाकर काम करने का सपना देखते थे।। ज्यादातर इनके निशाने पर उत्तर भारत के लोग रहते थे। पुलिस ने इनके पास से इस्तेमाल किये गए गाड़ी, फर्जी नंबर प्लेट के अलावा 5000 डॉलर जप्त किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ डकैती सहित IPC की अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।