---विज्ञापन---

मुंबई

बैंक में चोरी करने गए…हो गया ब्लास्ट, ब्रांच जलकर खाक, जानें पूरा मामला क्या?

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक बैंक की शाखा में चोरी के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में बैंक की पूरी शाखा जलकर खाक हो गई।

Author Reported By : Ankush jaiswal Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 20, 2025 13:53
Chhatrapati Sambhajinagar News

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से बैंक में चोरी एक ऐसी घटना सामने आई, जिसमें चोरों के हाथ तो कुछ नहीं लगा। लेकिन उनकी वजह से बैंक की ब्रांच जलकर खाक हो गई। दरअसल, यहां कुछ चोरों ने बैंक में चोरी के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया, इस दौरान सिलेंडर में ही ब्लास्ट हो गया और बैंक की ब्रांच जलकर खाक हो गई। जैसे ही बैंक में धमाका हुआ, चोर मौके से दुम दबाकर भाग निकले। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग तुरंत आग बुझाने के काम में जुट गया। वहीं, पुलिस हादसे की जांच में जुट गई।

बैंक ब्रांच में ब्लास्ट

यह मामला छत्रपति संभाजीनगर के वैजापुर गांव का है। गांव में स्थित महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरों ने चोरी करने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया, जिससे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और शाखा जलकर खाक हो गई। ब्लास्ट होते ही बैंक ब्रांच से आग का बड़ा गुबार बाहर निकला। जैसे ही गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, चोर सब कुछ छोड़कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: गुजरात के 6 जिलों में धूल भरी आंधी और लू का अलर्ट; जानें अगले 6 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

धमाका होते ही भागे चोर

बताया गया है कि ये हादसा रविवार तड़के सुबह साढ़े तीन या चार बजे का है। जैसे ही बैंक में धमाका होता है, चोर बिना कुछ सोचे मौके से भाग जाते हैं। ब्लास्ट के बाद चोर इतनी अफरा-तफरी में मौके से भागे कि उन्होंने अपनी गाड़ी तक बैंक के बाहर छोड़ दी। मौके पर पहुंची पुलिस को बैंक के बाहर चोरों की लाई कार खड़ी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

Reported By

Ankush jaiswal

First published on: Apr 20, 2025 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें