महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से बैंक में चोरी एक ऐसी घटना सामने आई, जिसमें चोरों के हाथ तो कुछ नहीं लगा। लेकिन उनकी वजह से बैंक की ब्रांच जलकर खाक हो गई। दरअसल, यहां कुछ चोरों ने बैंक में चोरी के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया, इस दौरान सिलेंडर में ही ब्लास्ट हो गया और बैंक की ब्रांच जलकर खाक हो गई। जैसे ही बैंक में धमाका हुआ, चोर मौके से दुम दबाकर भाग निकले। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग तुरंत आग बुझाने के काम में जुट गया। वहीं, पुलिस हादसे की जांच में जुट गई।
छत्रपति संभाजीनगर के वैजापुर गांव में महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरों ने चोरी करने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया।
---विज्ञापन---बैंक में चोरी के दौरान सिलेंडर में हो गया ब्लास्ट
पूरा बैंक जलकर खाक, आग का बड़ा गुबार ब्लास्ट होते ही चोर सब कुछ छोड़कर भागे pic.twitter.com/NEmrwh9LzA
---विज्ञापन---— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) April 20, 2025
बैंक ब्रांच में ब्लास्ट
यह मामला छत्रपति संभाजीनगर के वैजापुर गांव का है। गांव में स्थित महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरों ने चोरी करने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया, जिससे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और शाखा जलकर खाक हो गई। ब्लास्ट होते ही बैंक ब्रांच से आग का बड़ा गुबार बाहर निकला। जैसे ही गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, चोर सब कुछ छोड़कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: गुजरात के 6 जिलों में धूल भरी आंधी और लू का अलर्ट; जानें अगले 6 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
धमाका होते ही भागे चोर
बताया गया है कि ये हादसा रविवार तड़के सुबह साढ़े तीन या चार बजे का है। जैसे ही बैंक में धमाका होता है, चोर बिना कुछ सोचे मौके से भाग जाते हैं। ब्लास्ट के बाद चोर इतनी अफरा-तफरी में मौके से भागे कि उन्होंने अपनी गाड़ी तक बैंक के बाहर छोड़ दी। मौके पर पहुंची पुलिस को बैंक के बाहर चोरों की लाई कार खड़ी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।