Pune Bridge Collapse: महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मावल तालुका के कुंदमाला के पास इंद्रायणी नदी पर बना पुराना पुल ढहने से करीब 25 से ज्यादा लोग नदी में बह गए हैं। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया है। बचाव कार्य दल अभी तक किसी भी नागरिक को नहीं ढूंढ पाया है। एनडीआरएफ की टीमों ने पर्यटकों की तलाश में सर्च अभियान चलाया हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय 25 से ज्यादा पर्यटक इस पुल पर खड़े थे।
बाइक के साथ कुछ पर्यटक पहुंचे थे पुल पर
जानकारी के मुताबिक, मानसून के मौसम में अक्सर पर्यटकों की भारी भीड़ कुंदमाला के पास इंद्रायणी नदी पर बने पुराने पुल पर पहुंचती है। रविवार को भी दोपहर करीब साढ़े 3 से 4 बजे के बीच भी पर्यटकों की भीड़ पुल पर खडी थी। इस बीच कुछ पर्यटक बाइक लेकर पुल पर पहुंच गए। तभी पुल टूट गया और लोग एक झटके में नदी में बह गए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, अब तक 5 लोगों के मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। अभी भी एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता हैं। एनडीआरएफ की टीमें उनकी तलाश में जुटी है। सर्च अभियान जारी है। घटना में घायल हुए पर्यटकों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
लोगों के साथ बाइक का दबाव नहीं झेल सका पुल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले 10 से 15 लोग पुल पर खड़े थे। इसके बाद धीरे-धीरे पुल पर लोगों की संख्या बढ़ने लगी। तभी आधा दर्जन युवक बाइक लेकर पुल पर पहुंच गए। बाइक जब पुल के बीच पहुंची तो पुल एकाएक टूट गया और बाइक सवार समेत 25 से ज्यादा लोग नदी में बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार युवकों को पुल पर जाने से रोका गया था, लेकिन वह नहीं माने। युवकों की लापरवाही के चलते ही इतना बड़ा हादसा हुआ है।
सांसद सुप्रिया सुले ने डीएम से की बात
सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, “पुणे जिले के मावल तालुका के कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया। आशंका है कि पुल पर मौजूद कुछ नागरिक बह गए होंगे। यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि ये सभी नागरिक सुरक्षित रहें। मैंने इस घटना के बारे में पुणे के डीएम से बात की है और वह सभी आवश्यक मदद भेज रहे हैं। नागरिकों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया मानसून पर्यटन के लिए जाते समय आवश्यक सावधानी बरतें। सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें।”