---विज्ञापन---

मुंबई

गणेश उत्सव के बीच मुंबई में बड़ा हादसा, मंदिर के पास गिरी बिल्डिंग, 3 की मौत

मुंबई में गणेश उत्सव की धूम के बीच विरार से एक दुखद हादसा सामने आया है। विरार ईस्ट स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का हिस्सा आधी रात को ढह गया। इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 15-20 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 27, 2025 14:36
Mumbai Virar building
मुंबई से सटे विरार में बड़ा हादसा

मुंबई में इस वक्त गणेश उत्सव की धूम है। कई जगहों पर गणेश जी स्थापित किए गए हैं। इसी बीच मुंबई से सटे विरार में एक बड़ा हादसा हुआ है। एक 4 मंजिला इमारत का हिस्सा गिर गया है, जिसमें कई लोग फंसे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

विरार ईस्ट में रमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा आधी रात में ढह गया। मलबे में लगभग 15-20 लोग फंसे होने की आशंका है। घटना के तुरंत बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की बचाव टीमें बचाव के लिए पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

---विज्ञापन---

स्थानीय लोगों की मानें तो अपार्टमेंट में 2 ब्लॉक हैं, जिसमें से एक ब्लॉक में इमारत गिरी है। इमारत चार मंजिला थी। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त चौथी मंजिल पर एक बच्ची का जन्मदिन मनाया जा रहा था। कई लोग वहां एकत्रित हुए थे। ऐसे मृतकों और घायलों की संख्या अधिक हो सकती है।

अधिकारियों ने कहा कि मलबे से बगल की एक इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई। एनडीआरएफ की टीमों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। छह लोग घायल होने की पुष्टि हुई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सात से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। 2 की मौत की पुष्टि हो गई है जबकि 3 से अधिक की मौत की खबर है।

यह भी पढ़ें :महाराष्ट्र के पालघर में दवा कंपनी में गैस रिसाव, 4 की मौत

रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा कल रात साढ़े ग्यारह बजे हुआ। इमारत दस साल पुरानी है और नगर निगम ने इसे बेहद खतरनाक घोषित किया हुआ था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (डीडीएमओ)-सह-जिला पालघर के अनुसार, वसई तालुका के नारंगी रोड पर चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा इमारत के नीचे स्थित चॉल पर गिर गया है।

First published on: Aug 27, 2025 07:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.