BMC election result live updates: मुंबई के बीएमसी चुनाव में इस बार मतदान प्रतिशत 53 से 55 प्रतिशत के बीच रहा, फाइनल प्रतिशत अभी आना बाकी है। पुलिस के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, कुछ मतदान केंद्रों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कुछ मामूली कहासुनी हुई। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 28,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।
Mumbai BMC Election (Nagar Nigam Chunav) 2026 Result, Vote Counting Live Updates: मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) क्षेत्र के 227 वार्डों में हुए चुनाव के नतीजों की मतगणना आज सुबह 10 बजे शुरू होगी. BJP 137 सीटों पर लड़ रही है वहीं शिंदे की शिवसेना ने 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. उधर शिवसेना यूबीटी ने मनसे के साथ अलांयस किया है. यूबीटी जहां 163 सीटों पर लड़ी वहीं MNS को 52 सीट मिली. कांग्रेस ने वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) से गठबंधन किया है. कांग्रेस 143 सीटों पर लड़ रही है वहीं वीबीए को 46 सीट दी गईं हैं. एनसीपी ने किसी के साथ हाथ नहीं मिलाया. अजित गुट वाली ये पार्टी 94 सीटों पर लड़ रही है.
यह भी पढ़ें: मुंबई का किंग कौन? महाराष्ट्र BMC चुनाव में लहराएगा किसका परचम, नतीजों की घोषणा आज
पिछले BMC चुनाव में कुछ ऐसे थे नतीजे
2017 में हुए पिछले BMC चुनाव में कुल 227 सीटों पर शिवसेना 84 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 82 सीटें हासिल कीं, उसके बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस को 31 सीटें, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को 9 सीटें, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को 7 सीटें, समाजवादी पार्टी को 6 सीटें, निर्दलीय को 5 सीटें, ओवेसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को 2 सीटें और अखिल भारतीय सेना को 1 सीट मिली.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र BMC चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न, अब रिजल्ट का इंतजार, जानिए वोट काउंटिंग का पूरा शेड्यूल
BMC चुनाव क्यों है साख का सवाल
BMC चुनाव सिर्फ नगर निगम का नहीं, बल्कि मुंबई की सत्ता हासिल करने की लड़ाई है. इसलिए यह महायुति और महाविकास अघाड़ी के लिए साख का सवाल है. 74,000 करोड़ रुपए के बजट वाली एशिया की सबसे बड़ी सिविक बॉडी BMC पर बिना बंटे शिवसेना ने (1997-2017) तक राज किया था. तब BJP उसकी सहयोगी थी. मुंबई नगर निगम का बजट गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के बजट से भी बड़ा है. यही कारण है कि भाजपा, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, एकनाथ शिंदे की शिवसेना, कांग्रेस, शरद पवार और अजीत पवार अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं.
भाजपा गठबंधन ने बीएमसी चुनाव में महिलाओं को BEST बसों में यात्रा करने पर किराए में 50% छूट देने का वादा किया है. वहीं उद्धव–राज ठाकरे अलांयस ने महिला घरेलू सहायकों को ₹1500 महीना और 700 वर्गफुट तक के घरों पर प्रॉपर्टी टैक्स फ्री करने की बात कही है. कांग्रेस ने मुंबई की प्रदूषण समस्या और BEST बस सेवा में सुधार का वादा किया है. साथ ही शहर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की बात कही है.
BMC election result live updates: Axis My India के मुताबिक महायुति को कुल 42% वोट शेयर मिल सकता है, जिसमें भाजपा का 28% और शिवसेना (शिंदे) का 14% हिस्सा बताया गया है. वहीं शिवसेना (UBT) को 24%, MNS को 7% और NCP (SP) को 1% वोट मिलने का अनुमान है.
BMC election result live updates: एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति (BJP–शिवसेना शिंदे गुट) को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है. BMC में कुल 227 सीटें हैं और साधारण बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है.
Axis My India के एग्जिट पोल में महायुति को 131–151 सीटें, ठाकरे गुट को 58–68 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 12–16 सीटें और अन्य के खाते में 6–12 सीटें जाने की संभावना जताई गई है.
DV Research के अनुसार महायुति को 107–122 सीटें, ठाकरे गुट को 68–83 सीटें और कांग्रेस गठबंधन को 18–25 सीटें मिल सकती हैं.
जनमत एग्जिट पोल में BJP–शिवसेना को 138 सीटें, ठाकरे गठबंधन को 62 सीटें और कांग्रेस गठबंधन को 20 सीटें मिलने का अनुमान है.
साम टीवी के एग्जिट पोल में भाजपा को 84, शिंदे शिवसेना को 35 और शिवसेना (UBT) को 65 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.










