---विज्ञापन---

Baramati Vidhansabha Seat Result Live Updates: बारामती में NCP (अजित गुट) के अजित पवार की बढ़त कायम, 3352 वोटों से आगे

Baramati Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार बारामती विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। चाचा अजित पवार को भतीजे युगेंद्र पवार से कड़ी चुनौती मिली है। इस सीट पर रुझान आने शुरू हो चुके हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 23, 2024 09:32
Share :
LIVE Pune district Maharashtra Baramati assembly constituency result 2024
LIVE Pune district Maharashtra Baramati assembly constituency result 2024

LIVE Baramati Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: बारामती विधानसभा सीट का नतीजा कुछ ही घंटे में आ जाएगा। 2 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। अजित पवार लगभग 3352 वोटों से आगे चल रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक ही फेज में 20 नवंबर को मतदान हुआ था। इस बार 65 फीसदी से अधिक वोटिंग दर्ज की गई है।

बारामती सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं। इस सीट को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद इस बार पवार परिवार के दो लोगों के बीच मुकाबला है। अजित पवार एनसीपी (अजित गुट) से खुद मैदान में उतरे हैं। वहीं, एनसीपी (शरद गुट) ने उनके भतीजे युगेंद्र पवार पर दांव खेला है। बारामती सीट पर सबसे पहले 1962 में कांग्रेस कैंडिडेट मालतीबाई शिरोले जीती थीं। इसके बाद यहां एनसीपी का वर्चस्व रहा है। 1967 में शरद पवार यहां से विधायक बने थे। जो 1990 तक लगातार जीतते रहे। 1991 में उन्होंने अपने भतीजे अजित पवार को कांग्रेस के टिकट पर लड़ाया।

---विज्ञापन---

अजित पवार ने 1995 में भी यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में जीत हासिल की। पवार ने 1999 में अलग पार्टी एनसीपी बना ली। 1999 में यहां से फिर एनसीपी ने अजित पवार को उतारा। वे जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद लगातार 2004, 2009, 2014 और 2019 में भी अजित यहां से जीते। लेकिन इस बार स्थिति कुछ अलग है। परिवार में फूट पड़ चुकी है।

पहली बार पवार परिवार आमने-सामने है। अजित महायुति गठबंधन के साथ हैं तो शरद पवार महा विकास अघाड़ी के साथ। 2019 में अजित पवार ने यहां से 194317 वोट हासिल किए थे। बीजेपी के गोपीचंद पडलकर को उन्होंने 30376 वोटों से हराया था। इस बार 23 कैंडिडेट यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि किस कैंडिडेट को जनता समर्थन देगी? कुछ ही देर में तस्वीर साफ होनी शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं बारामती सीट पर काउंटिग के पल-पल के अपडेट्स…

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 23, 2024 05:20 AM
संबंधित खबरें