Baba Siddiqui Murder Lawrence Bishnoi: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो से तीन हमलावरों ने उन्हें बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट इलाके में स्थित ऑफिस के बाहर गोली मारी। उन्हें दो से तीन गोलियां लगीं। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो शूटरों को हिरासत में लिया है। जिसमें से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि फायरिंग में 9 MM पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया सामने
खास बात यह है कि बाबा सिद्दीकी ने 15 दिन पहले ही अपनी जान को खतरा बताया था। इसके लिए उन्होंने डिप्टी सीएम अजित पवार से बात की थी। इसके बाद उन्हें केंद्र सरकार की ओर से वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। इसके बावजूद उनकी हत्या कई सवाल पैदा कर रही है। बाबा सिद्दीकी की मौत मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है।
🚨 Big Breaking 🚨#BabaSiddique shot dead in Mumbai 😱
May his soul rest in peace
Om Shanti 🙏 #SalmanKhan to visit Zishan Siddique soon at his residence.pic.twitter.com/LfK0IBSCDA---विज्ञापन---— Restricted Dad (@DadRestricted) October 12, 2024
लॉरेंस की भूमिका की जांच
पुलिस इस मामले में लॉरेंस की भूमिका की जांच कर रही है। पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि बाबा सिद्दीकी सलमान खान के खास दोस्त माने जाते हैं। जबकि सलमान खान को लॉरेंस अपना दुश्मन मानता है। कहा जा रहा है कि लॉरेंस से धमकी मिलने के बाद भी बाबा सिद्दीकी ने सलमान खान की मदद की थी। हो सकता है कि इसका बदला लेने के लिए ही लॉरेंस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करवाई हो। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। उनकी मौत की खबर मिलने के बाद सलमान खान और संजय दत्त समेत कई जाने-माने नाम लीलावती अस्पताल पहुंचे।
ये भी पढ़ें: एक थे बाबा सिद्दीकी: घड़ी बनाने वाला कैसे बना राजनीति का दिग्गज? कांग्रेस में रहे, NCP में थे
NCP leader Baba Siddiqui, who brought together Shahrukh and Salman, was shot dead. When such an incident can happen with so many big people in Mumbai, which is known as the financial capital of the country, then you can understand the safety of the common people.#BabaSiddique… pic.twitter.com/PUQITT2A5K
— आदित्य🇮🇳 (@Aditya4BMR) October 12, 2024
#SanjayDutt exits Lilavati Hospital after meeting late politician #BabaSiddique’s family.#FilmfareLens pic.twitter.com/Y6viJcy2mO
— Filmfare (@filmfare) October 12, 2024
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के खास दोस्त
बता दें कि बाबा सिद्दीकी राजनीति में ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी जाना पहचाना नाम थे। वह सलमान खान और शाहरुख खान समेत कई सेलिब्रिटीज के खास दोस्त थे। उनकी इफ्तार पार्टी की भी चर्चा होती थी। कहा जाता है कि सलमान खान और शाहरुख खान के बीच दूरियां इसी पार्टी में मिटी थीं। बाबा सिद्दीकी 1977 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। वह लंबे समय तक पार्टी से जुड़े रहे। वह तीन बार विधायक और एक बार मंत्री रहे। इसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने एनसीपी अजित पवार गुट का दामन थाम लिया।
ये भी पढ़ें: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, Y कैटेगरी की सिक्योरिटी में सेंध!
#WATCH | Baba Siddique firing | Maharashtra CM Eknath Shinde says, “This is an extremely unfortunate incident and I spoke to the doctors and police. Two people have been arrested, the accused are from UP and Haryana. The third accused is absconding. We have given instructions to… pic.twitter.com/NpJ8h11XMy
— ANI (@ANI) October 12, 2024
सीएम बोले- जल्द गिरफ्तार होगा तीसरा आरोपी
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं। तीसरा आरोपी फरार है। हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
ये भी पढ़ें: Baba Siddiqui Death: NCP नेता बाबा सिद्दीकी के कत्ल की इनसाइड स्टोरी
Edited By