---विज्ञापन---

‘यूपी में होते बाबा सिद्दीकी तो योगी ने करवा दिया होता एनकाउंटर’, रॉ के पूर्व अधिकारी के बयान ने मचाया बवाल

Baba Siddique Murder Case: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद ने महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए बाबा सिद्दीकी को राजकीय सम्मान देने के फैसले की आलोचना की है।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Oct 14, 2024 11:31
Share :
Salman Khan, Baba Siddique
सलमान खान के साथ बाबा सिद्दीकी की फाइल फोटो

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर सियासत गर्मा गई है। इस बीच रॉ के पूर्व ऑफिसर एनके सूद के बयान पर बवाल मच गया है। एनके सूद ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की मौत पर लोग आंसू बहा रहे हैं लेकिन वह भला आदमी नहीं था। वह एक माफिया था और यूपी में होता तो बाबा योगी आदित्यनाथ ने कब का एनकाउंटर करवा दिया होता।

रॉ के पूर्व अधिकारी ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की मौत से लॉ एंड ऑर्डर बेहतर होगा। यूपी के अंदर जितने जिहादी थे, अंडरवर्ल्ड वाले थे। उनका एनकाउंटर हो गया या उन्हें गोली मार दी गई। सिद्दीकी का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन था, लेकिन वह अच्छा आदमी नहीं था। शिंदे सरकार ऐसे आदमी को राजकीय सम्मान दे रही है, लेकिन मुस्लिम वोट नहीं देगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Baba Siddique को किसने मरवाया? 6 शूटर हायर किए, पर हैंडलर कौन; बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के 7 अपडेट्स

लॉरेंस बिश्नोई कर रहा सफाई का काम

एनके सूद ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली है। बाबा सिद्दीकी यूपी में होते तो बाबा ने एनकाउंटर करवा दिया होता। मुंबई में लॉरेंस बिश्नोई ने ही उसका एनकाउंटर कर दिया। बिश्नोई ने जिसे मारा वह ईमानदार व्यक्ति नहीं था। सफाई का काम कर रहा है।

सूद ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि संजय दत्त और शाहरुख खान का बेटा भी जेल गया। कैसे बच निकला, ये सब जानते हैं। बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड एक्टिव है। लॉरेंस बिश्नोई सफाई का काम कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः लंदन से पढ़ाई, बांद्रा पूर्व से विधायक, बेटे जीशान को इस तरह अपनी ‘विरासत’ सौंप गए बाबा सिद्दीकी

बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच की कड़ी

रॉ के पूर्व अधिकारी ने कहा कि बाबा सिद्दीकी के खिलाफ जांच चल रही थी। उनकी 400 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली गई थी। उसे ईडी गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही थी, उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी एक खास नेता थे। वह अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड के बीच की कड़ी थे। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले थे। अगर वह यूपी में होते तो योगी क्या करते?

सूद ने कहा कि 1993 के मुंबई ब्लास्ट के बाद सरकार ने एक कमिटी बनाई थी। कमिटी ने तीन महीने के अंदर रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट में अंडरवर्ल्ड और नेताओं के नाम थे। केंद्र में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार थी, उस सरकार ने सारे नाम निकलवा दिए ताकि उनके नेता न फंस जाएं।

HISTORY

Written By

Nandlal Sharma

First published on: Oct 14, 2024 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें