---विज्ञापन---

Aryan Khan Extortion Case: रिश्ववत मांगने के मामले में पूछताछ के लिए CBI दफ्तर पहुंचे समीर वानखेड़े

Aryan Khan Extortion Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग्स से जुड़े मामले में दूसरे दिन की पूछताछ के लिए रविवार सुबह मुंबई सीबीआई कार्यालय पहुंचे। समीर वानखेड़े से CBI और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने इसी मामले में शनिवार को पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: May 21, 2023 13:46
Share :
CBI, Sameer Wankhede, Actor Shahrukh, Aryan Khan, NCB, Mumbai News
Sameer Wankhede

Aryan Khan Extortion Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग्स से जुड़े मामले में दूसरे दिन की पूछताछ के लिए रविवार सुबह मुंबई सीबीआई कार्यालय पहुंचे। समीर वानखेड़े से CBI और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने इसी मामले में शनिवार को पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

वानखेड़े पर आर्यन खान को कॉर्डेलिया क्रूज मामले में फंसने से बचाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।

---विज्ञापन---

कोर्ट ने कहा- 22 मई तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं

मामला दर्ज होने के बाद वानखेड़े की सीबीआई के सामने ये पहली पेशी थी। शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई को 22 मई तक वानखेड़े के खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश देकर राहत प्रदान की। रविवार सुबह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचने पर वानखेड़े ने मौजूद मीडियाकर्मियों से सत्यमेव जयते कहा।

सीबीआई ने वानखेड़े समेत 5 के खिलाफ दर्ज किया है मामला

सीबीआई ने 11 मई को एनसीबी की शिकायत के आधार पर वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आपराधिक साजिश, जबरन वसूली की धमकी और रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया था। एनसीबी सतर्कता ने कोर्डेलिया क्रूज शिप ऑपरेशन में खामियों और अनियमितताओं के बारे में चिंता जताई थी, जो वानखेड़े की निगरानी में हुई थी।

सीबीआई ने आरोप लगाया कि एनसीबी अधिकारियों ने कोर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी से बचने के लिए उनसे रिश्वत लेने की साजिश रची। आर्यन खान को एनसीबी ने अक्टूबर 2021 में क्रूज शिप पर कथित तौर पर ड्रग जब्त किए जाने के मामले में गिरफ्तार किया था। NCB की ओर से अपने आरोपों को प्रमाणित करने में विफल रहने के कारण उन्हें तीन सप्ताह बाद जमानत दे दी गई थी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: May 21, 2023 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें