MP Politics: मध्य प्रदेश में आम तौर पर कांग्रेस के नेता लगातार बीजेपी और सीएम शिवराज पर निशाना साधते हैं, लेकिन कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए सबको चौंका दिया है, कांग्रेस नेता का कहना है कि सीएम शिवराज लोकप्रियता में ज्यादा कमी नहीं हुई है। उनके इस बायन से प्रदेश की सियासत गर्माती नजर आ रही है।
लक्ष्मण सिंह ने की सीएम शिवराज की तारीफ
दरअसल, अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह का एक बयान फिर प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, इस बार लक्ष्मण सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की है, जबकि उन्होंने अपनी ही पार्टी को एक बार फिर नसीहत देते हुए बूथ पर काम करने की बात कही है।
सीएम की लोकप्रियता का ग्राफ कम नहीं हुआ
लक्ष्मण सिंह ने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि ’18 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी सीएम शिवराज क लोकप्रियता का ग्राफ कम नहीं हुआ है, उनकी अभी भी अच्छी पकड़ बनी हुई है, ऐसे में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी, तभी पार्टी को फायदा होगा।’
बूथ लेवल पर संगठन मजबूत करना होगा
कांग्रेस विधायक का कहना है कि ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद जो माहौल प्रदेश में बना है, उसे कांग्रेस को बनाकर रखना होगा, पार्टी को बूथ लेवल पर संगठन को मजबूत करना होगा, इसके लिए मंडलम सेक्टर पर ज्यादा काम करने की जरूरत है, तभी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का निश्चित लाभ 2023 में मिलेगा, लेकिन पार्टी को उसके लिए लगातार काम करना होगा।
बता दें कि लक्ष्मण सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, वह कई बार पार्टी गाइडलाइन से हटकर भी बयान देते रहे हैं, जिससे कांग्रेस के मुद्दों पर ही सवाल उठ जाता है, जबकि इस बार उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करके सबको हैरान कर दिया है।