---विज्ञापन---

MP Politics: CM शिवराज की राहुल गांधी को सलाह, ‘1962 भी याद कर लो’

MP Politics: विपिन श्रीवास्तव। राहुल गांधी ने कल राजस्थान में मोदी सरकार पर निशाना साधा था, उन्होंने कहा कि था कि चीन एक और युद्ध की तैयारी कर रहा है लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है, जिसके बाद आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर पलटवार […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 17, 2022 16:40
Share :
MP Politics
MP Politics

MP Politics: विपिन श्रीवास्तव। राहुल गांधी ने कल राजस्थान में मोदी सरकार पर निशाना साधा था, उन्होंने कहा कि था कि चीन एक और युद्ध की तैयारी कर रहा है लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है, जिसके बाद आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर पलटवार किया।

राहुल 1962 भी याद कर लें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी में आयोजित बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि ‘1962 भी याद कर लो राहुल गांधी, तब देश की हालत क्या थी, चीन ने कितने भूभाग पर कब्जा किया था? जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो पिद्दी पिद्दी से देश हमें डराते थे। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण उनके नेतृत्व में हो रहा है।’

---विज्ञापन---

कोई हमारी तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘अगर किसी ने आंख उठाकर हमारे देश की तरफ देखने की हिम्मत की, चीन ने भी की थी तो चीन के सैनिकों की गर्दन तोड़ कर वापस चीन की सीमा में हमारी सेना ने फेंका था। हमारी सेना का अपमान ना करें, केवल बातें ना करें। अब भारत की तरफ कोई आंख उठा कर नहीं देख सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कह दिया है और कह नहीं रहे कर भी रहे हैं, हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन किसी ने हमें छेड़ा तो उसे छोड़ेंगे नहीं, एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक सारी दुनिया देख रही है। राहुल को पहले वह सब देखना चाहिए।’

राहुल गांधी ने साधा था निशाना

दरअसल, कल राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधा था, उनका कहना है कि ‘चीन भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी कर रहा है, चीन हमारे खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन हमारी सरकार इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं है, वो सच्चाई छिपा रही है।’ राहुल के इसी बयान पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया है, जिससे यह मुद्दा गर्माता जा रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 17, 2022 01:40 PM
संबंधित खबरें