---विज्ञापन---

प्रदेश

MP Politics: मध्य प्रदेश में BJP को बड़ा झटका, MLA का निर्वाचन शून्य, दिग्गज नेता के भतीजे हैं विधायक

MP Politics: मध्य प्रदेश में चुनाव से एक साल पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, बीजेपी के एक विधायक का निर्वाचन हाईकोर्ट ने शून्य घोषित कर दिया है, हाईकोर्ट ने यह फैसला 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रही चंदारानी गौर की याचिका पर सुनाया है, हाईकोर्ट ने विधायक का निर्वाचन शून्य घोषित […]

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Dec 8, 2022 13:47
mp politics
mp politics

MP Politics: मध्य प्रदेश में चुनाव से एक साल पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, बीजेपी के एक विधायक का निर्वाचन हाईकोर्ट ने शून्य घोषित कर दिया है, हाईकोर्ट ने यह फैसला 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रही चंदारानी गौर की याचिका पर सुनाया है, हाईकोर्ट ने विधायक का निर्वाचन शून्य घोषित करते हुए उन्हें विधायक पद के लिए दी जा रही सुविधाएं वापस लेने की बात कही है। बता दें कि यह विधायक पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं।

बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी का निर्वाचन शून्य

टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी का निर्वाचन जबलपुर हाईकोर्ट ने शून्य घोषित कर दिया है, राहुल सिंह लोधी मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं और 2018 में पहली बार विधायक बने थे। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चंदा रानी गौर ने उन पर शपथ पत्र में जानकारी छुपाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर बुधवार को हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है।

---विज्ञापन---

हाईकोर्ट में जस्टिस नन्दिता दुबे की एकलपीठ ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी ने प्रक्रिया के विपरीत जाकर लोधी का नामांकन पत्र मंजूर किया। इसलिए यह प्रक्रिया शून्य है। कोर्ट ने इस अनियमितता के लिए रिटर्निंग ऑफिसर रहीं वंदना राजपूत पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। कोर्ट ने कहा कि भविष्य में राजपूत को इस प्रकार की कोई जिम्मेदारी न सौंपी जाए और उन्हें चुनाव में न लगाया जाए। हालांकि विधायक का कहना है कि अभी उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है।

जन्मदिन पर विधायक ने तलवार से काटा था केक

बता दें कि हाल ही में बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी ने अपना जन्मदिन मनाया था, इस दौरान उन्होंने अपने बेटे के साथ एक साथ लाइन से रखे 41 केक तलवार से काटे थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी विधायक पर निशाना भी साधा था। बता दें कि मंगलवार रात रासलीला के समापन पर विधानसभा के समर्थक विधायक के जन्मदिन पर केक लेकर पहुंचे थे, इस दौरान विधायक के समर्थकों ने सभी केक मंच पर कतार में सजा दिए. जिन्हें विधायक ने अपने 8 साल के बेटे के साथ तलवार से केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया। राहुल सिंह लोधी इससे पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं, पंचायत चुनाव में उन पर अपनी पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने के लिए जिला पंचायत सदस्यों पर दवाब बनाने का आरोप लगा था.

---विज्ञापन---

उमा भारती के भतीजे हैं राहुल सिंह लोधी

बता दें कि राहुल सिंह लोधी बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती के बड़े भाई हरबल सिंह लोधी के छोटे बेटे है, जिससे वह रिश्ते में उमा भारती के भतीजे लगते हैं, राहुल 2018 में टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से विधायक बने थे, इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनाव में भी वह वे खरगापुर से ही बीजेपी के ही टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे, लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, बता दें कि हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में राहुल सिंह लोधी की पत्नी उमिता सिंह जिला पंचायत का चुनाव जीती थी, जिसके बाद उन्होंने अध्यक्ष का चुनाव भी जीता था।

First published on: Dec 08, 2022 01:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.