ग्वालियर: मध्यप्रदेश में आज बड़े ही धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है और हर तरफ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एक तरफ जहां लोग मंदिरों में जाकर इस त्यौहार को मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जेल में जाकर इस त्यौहार को मनाया है। शुक्रवार सुबह गृहमंत्री ग्वालियर स्थित सेंट्रल जेल पहुंचे और वहां पर कैदियों से मुलाकात कर उन्हें मिठाई बांटी। मंत्री ने यहां पर कैदियों के हित में कई घोषणाएं भी की।
कैदियों की एक महीने की सज़ा माफ करने समेत किए ये ऐलान
शुक्रवार सुबह जन्माष्टमी के मौके पर ग्वालियर स्थित सेंट्रल जेल पहुंचे गृहमंत्री ने पहले कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इसमें जेल के कैदियों ने कृष्ण जन्म का नाटक मंचन किया। इसके साथ ही कृष्ण जन्म पर हर्ष गीतों पर नाच गाना भी किया। गृहमंत्री ने इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हर बार मैं जेल में ही कृष्ण जन्माष्टमी मानाता हूं। पिछली बार भोपाल में मनाई थी, अब ग्वालियर में मनाई है। उन्होंने जेल में कैदियों की एक माह की सजा माफ की है साथ ही जेल में एंबुलेंस, डबल स्टोरी बिल्डिंग की भी घोषणा की है।
अमित शाह के दौरे का है इंतजार
गृहमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए अमित शाह के दौरे को लेकर भी चर्चा की और कहा कि भोपाल शहर पलक पावडे बिछा कर उनका इंतजार कर रहा है। ऐसा व्यक्ति जिसने कश्मीर को आजाद किया, 370 हटाई, CAA को लाया, लद्दाख को आजाद कराया, अमित शाह जी के साथ कई कीर्तिमान जुड़े हुए हैं।