विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक तेज़ रफ्तार i-20 कार ने कई लोगों को टक्कर मारी और बाद में पलट गई। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं जिनका भोपाल एम्स में इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में आरोपी कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
भीड़ ने की चालक की जमकर पिटाई
पुलिस के मुताबिक रविवार रात सूचना मिली की जेके रोड पर एक कार का एक्सीडेंट हो गया है जिसकी वजह से रायसेन रोड पर जाम लग गया है। मौके पर जब अशोका गार्डन थाने की पुलिस फोर्स पहुंची तो पाया कि वहां एक i20 कार पलटी हुई है और उसके पास ही कार मालिक को भीड़ ने पकड़ रखा है। कार मालिक की भीड़ ने जमकर पिटाई भी की थी। वहीं पूछने पर लोगों ने बताया कि कार चालक ने कार पलटने से पहले कई लोगों को टक्कर मारी है। इससे कई लोग मामूली रुप से घायल हो गए हैं वहीं कई लोगों को अस्पताल भी भेजा गया है।
एक ही परिवार के चार लोगों को मारी टक्कर
इसके बाद पुलिस ने भोपाल के सभी अस्पतालों से जानकारी ली तो मालूम हुआ कि i20 कार ने एक ही परिवार के 4 लोगों को टक्कर मारी है। सभी घायलों को भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक ये सभी बाइक पर सवार थे। टीम की तरफ से बताया गया कि सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
मौके पर मौजूद भीड़ ने कार मालिक की जमकर पिटाई की थी जिसके बाद पुलिस ने भीड़ से बचाकर कार मालिक को पहले पिपलानी थाने पहुंचाया। हिरासत में लेने से पहले पुलिस ने हमीदिया अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार चालक कहीं नशे में तो नहीं था। जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।